India's Medals at CWG 2022: बर्मिंघम में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत 61 पदक जीतकर चौथे स्थान पर रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते. यहां भारत को सबसे ज्यादा पदक कुश्ती (Wrestling) से आए. कुश्ती में हिस्सा ले रहे भारत के सभी 12 पहलवानों ने मेडल जीते. वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में भी भारत को 10 पदक मिले. इनक अलावा बॉक्सिंग, बैडमिंडन और टेबल टेनिस जैसे खेलों में भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा. भारत को किस खेल से कितने मेडल आए? यहां देखें...


1. कुश्ती: इस खेल में भारत को 12 पदक मिले. 6 पदक महिला पहलवानों ने जीते और 6 पदक पुरुष पहलवानों के हिस्से आए. कुश्ती में भारत को 6 गोल्ड, एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल मिले.


2. वेटलिफ्टिंग: भारत के 10 एथलीट ने वेटलिफ्टिंग में मेडल जीते. यहां तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मिले. तीन महिला वेटलिफ्टर्स पदक जीतने में सफल रहीं.


3. एथलेटिक्स: भारत के एथलीट्स ने यहां अलग-अलग स्पर्धाओं में 8 मेडल जीते. इनमें ट्रिपल जंप, लॉन्ग जंप, हाई जंप और 10 हजार किमी रेसवॉक जैसे इवेंट शामिल रहे. एथलेटिक्स में एक गोल्ड, चार सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज आए. यहां दो महिला एथलीट्स के हिस्से पदक आए.


4. बॉक्सिंग: भारतीय बॉक्सर्स ने 7 पदक जीते. यहां तीन गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल आए. तीन महिला मुक्केबाज पदक जीतने में सफल रहीं.


5. टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस: इस खेल में भारत को 7 मेडल मिले. इनमें चार गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल रहे. यहां पैरा टेबल टेनिस की दो खिलाड़ियों ने पदक जीते.


6. बैडमिंटन: भारतीय शटलर्स ने 6 पदक अपने नाम किए. इसमें तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज रहे. सिंगल्स इवेंट में तीन, डबल्स में दो और टीम इवेंट में एक मेडल हासिल हुआ.


7. जूडो: भारतीय जूडो खिलाड़ियों ने 3 मेडल जीते. दो महिला खिलाड़ियों ने सिल्वर पर कब्जा जमाया वहीं एक पुरुष खिलाड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.


8. लॉन बॉल्स: इस खेल में 2 मेडल आए. महिला फोर्स टीम ने गोल्ड जीता और पुरुष फोर्स टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.


9. स्क्वाश: स्क्वाश में भारत को 2 ब्रॉन्ज मेडल मिले. पुरुष सिंगल्स में सौरव घोषाल और मिक्स्ड डबल्स में सौरव-दीपिका की जोड़ी के ने ब्रॉन्ज जीता.


10. हॉकी: हॉकी में भारत की दोनों टीमों (महिला और पुरुष) ने पदक जीते. महिला टीम को ब्रॉन्ज मिला, जबकि पुरुष टीम ने सिल्वर पर कब्जा जमाया.


11. पैरा पावरलिफ्टिंग: यहां भारत को 1 गोल्ड मिला. पुरुष हैवीवेट पावरलिफ्टिंग में सुधीर ने गोल्ड जीता.


12. क्रिकेट: क्रिकेट में भी भारतीय महिला टीम ने पदक जीता. भारत की झोली में यहां सिल्वर मेडल आया.


यह भी पढ़ें...


Women's Cricket: ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार भारत से छीना इतिहास रचने का मौका, कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले इन दो बड़े फाइनल में भी दी थी शिकस्त


CWG 2022: पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 90 मीटर पार भाला फेंक जीता गोल्ड, नीरज चोपड़ा भी अब तक नहीं छू पाए यह मार्क