CWG 2022: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा मेंस हॉकी का फाइनल, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) के फाइनल में भारतीय मेंस हॉकी टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया होगी. इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 3-2 से हराकर फाइनल में इंट्री की.
CWG Men's Hockey Final: भारतीय मेंस हॉकी टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम के सामने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी. कॉमनवेल्थ गेम्स मेंस हॉकी में गोल्ड मेडल के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम भारतीय टीम से भिड़ेगी. इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया. अगर भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहती है तो पहली बार ऐसा होगा जब कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय मेंस हॉकी टीम गोल्ड मेडल अपने नाम करेगी.
यहां देखें फाइनल का लाइव ब्रॉडकास्टिंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह फाइनल मैच 8 अगस्त को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 5 बजे शुरू होगा. इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा जियो टीवी और सोनी लिव एप पर भी यह मैच लाइव देखा जा सकता है. गौरतलब है कि सेमीफाइनल में भारत के सामने साउथ अफ्रीका की टीम थी, लेकिन इस बेहद रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 3-2 से हरा दिया. दरअसल, भारतीय टीम तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची है. साथ ही भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एक और मेडल पक्का कर लिया है. इससे पहले भारतीय मेंस हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.
भारत ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया
वहीं, अगर भारत-साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल मैच की बात करें तो दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत को पूरे 60 मिनट 13वीं रैंकिंग वाली दक्षिण अफ्रीका ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन भारतीय टीम मैच अपने नाम करने में सफल रही. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को पूल ए में पछाड़कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. लीग स्टेज में भारतीय टीम सभी मैच जीतने में सफल रही थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफानल मैच में भारत के लिए अभिषेक ने 20वें मिनट में मनदीप सिंह ने 28वें और जुगराज सिंह ने 58वें मिनट में गोल दागे जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिये रियान जूलियस ने 33वें और एम कासिम ने 59वें मिनट में गोल दागे.
ये भी पढ़ें-
CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, अब गोल्ड से बस एक कदम दूर