Commonwealth Games 2022 Medal Tally: बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) का आगाज हो चुका है. यहां पहले दिन 16 गोल्ड दांव पर थे, जिनमें ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथ 8 गोल्ड लगे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इन 8 गोल्ड के साथ-साथ 4 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज पर भी कब्जा जमाया. इस तरह पहले दिन कुल 16 पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर रहा. ऑस्ट्रेलिया समेत 9 देशों को पहले दिन पदक जीतने में सफलता हासिल हुई. यहां भारत के हाथ खाली ही रहे.

मेडल टेबल में दूसरे पायदान पर न्यूजीलैंड रहा, जिसके हाथ 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज के साथ कुल 7 पदक लगे. मेजबान इंग्लैंड यहां तीसरे नंबर रहा. इंग्लैंड ने पहले दिन 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया. इंग्लैंड के हाथ कुल 10 पदक लगे. इन टॉप-3 देशों के अलावा अन्य किन-किन देशों के हिस्से मेडल आए, यहां देखें...

नंबर देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज टोटल
1 ऑस्ट्रेलिया 8 4 4 16
2 न्यूजीलैंड 3 3 1 7
3 इंग्लैंड 2 5 3 10
4 कनाडा 1 2 1 4
5 स्कॉटलैंड 1 1 4 6
6 बरमुडा 1 0 0 1
7 वेल्स 0 1 1 2
8 साइप्रस 0 0 1 1
9 नॉर्दन आयरलैंड 0 0 1 1

यह भी पढ़ें..

Commonwealth Games: खेलों के आयोजन से लेकर मेडल सेरेमनी के पैटर्न तक, पहले कॉमनवेल्थ गेम्स ने बदल डाली थी कई सारी चीजें

Perry The Bull के कॉमनवेल्थ गेम्स के मैस्कॉट बनने की ऐसी है पूरी कहानी, 10 साल की एमा ने किया है डिजाइन