CWG 2022: Mirabai Chanu ने जिसे गिफ्ट किए थे लिफ्टिंग शूज, उसने रिकॉर्ड की बराबरी कर जीता सिल्वर मेडल
Mirabai Chanu Bindyarani Devi CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे भारतीय खिलाड़ियों ने 4 मेडल जीते. इसमें से एक मेडल बिंदियारानी देवी ने देश को दिलाया. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता.
Mirabai Chanu Bindyarani Devi Commonwealth Games 2022: बर्मिंगम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए दूसरा दिन बेहतरीन रहा. टीम इंडिया ने चार मेडल जीते. दिलचस्प बात यह है कि ये चारों ही मेडल वेटलिफ्टिंग में मिले हैं. इसी में से एक मेडल विमेन्स की 55 किलोग्राम कैटेगरी में बिंदियारानी देवी ने जीता. उन्होंने मीराबाई के नक्शेकदम पर चलते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. मीराबाई ने गोल्ड मेडल जीता है. इन दोनों के बीच एक खास कनेक्शन है. पढ़िए यह दिलचस्प किस्सा...
23 साल की बिंदियारानी मणिपुर की हैं. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में क्लीन एंड जर्क में 116 किलो का वेट लिफ्ट किया. जबकि कुल 202 किलो वजन उठाया और इस तरह उन्होंने मीराबाई चानू के 86 किलो के नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. बिंदिया ने मणिपुर की एकेडमी से ही ट्रेनिंग पूरी की है. वे मीराबाई को अपना आदर्श मानती हैं. बिंदिया 2021 विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
मीराबाई ने बिंदिया का काफी सहयोग किया है. बिंदिया खुद इस बात को कह चुकी हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिंदिया ने कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने के बाद कहा था कि मेरी सफलता में मीरा दी का अहम योगदान रहा है. वे ट्रेनिंग में मेरी काफी मदद करती रही हैं. जब मैं कैम्प में आई थी तो मीरा दी को पता था कि मेरे पास लिफ्टिंग शूज नहीं हैं, तब उन्होंने जूते गिफ्ट किए थे.
यह भी पढ़ें : CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के क्वार्टर-फाइनल में पहुंचीं लवलीना बोरगोहेन, मेडल से एक जीत की दूरी