Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेल 2022 का आगाज 28 जुलाई से होगा. दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम 2022 का आयोजन ब्रिटेन के बर्मिंघम में होगा. इस बार भारत के 215 खिलाड़ी 16 खेलों में भाग लेंगे. वही, भारतीय खेल प्राधिकरण ने भारतीय खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने के लिए #Create4India अभियान शुरू किया है. बहरहाल, भारतीय खिलाड़ी 18वीं बार Commonwealth Games में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त तक बर्मिंघम में किया जाएगा.
Sony Liv पर लाइव ब्रॉडकास्ट
वहीं, भारत में कामनवेल्थ का लाइव ब्रॉडकास्ट सोनी पिक्चर्स नेटवर्क (Sony TV) पर किया जाएगा. भारतीय दर्शक Commonwealth Games 2022 का लाइव ब्रॉडकास्ट Sony TEN 1, Sony TEN 2, Sony TEN 3, Sony SIX और Sony TEN 4 चैनलों पर देख सकेंगे. इसके अलावा कामनवेल्थ खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv पर उपलब्ध होगी. वहीं, Sony Liv पर खेलों की लाइव कमेंट्री के अलावा मेडल टैली और बाकी अपडेट मौजूद रहेंगे.
2018 में तीसरे नंबर पर रहा था भारत
वैसे Commonwealth Games में भारत के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन की बात करें तो 2010 का साल रहा था. दरअसल, उस साल Commonwealth Games का आयोजन दिल्ली में किया गया था. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर रहा था. Commonwealth Games 2010 में भारत ने 101 मेडल जीते थे, जिसमें 38 गोल्ड मेडल शामिल थे. इसके अलावा साल 2018 के Commonwealth Games में भारत तीसरे नंबर पर रहा था.
ये भी पढ़ें-
Commonwealth Games 2022 में डेब्यू पर हरमनप्रीत कौर ने दी प्रतिक्रिया, Team India को लेकर कही यह बात