Watch: कॉमनवेल्थ गेम्स ओपनिंग सेरेमनी में 'रेजिंग बुल' ने लूट ली वाहवाही, मिडलैंड्स में बनीं कारों और पपेट्स ने भी बांधा समां
CWG 2022 Opening Ceremony: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी में रेजिंग बुल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा.
Commonwealth Games 2022 Opening Ceremony: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) का आगाज हो चुका है. गुरुवार रात बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में इन गेम्स की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) आयोजित की गई. इस दौरान इंग्लैंड के दूसरे सबसे बड़े शहर बर्मिंघम के इतिहास को बेहद ही लयबद्ध अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया गया. यहां सबसे ज्यादा ध्यान 'रेजिंग बुल' ने खींचा. मिडलैंड्स में बनीं कारों और पपेट्स ने भी खूब समां बांधा.
ओपनिंग सेरेमनी में दिखाई दिया रेजिंग बुल 10 मीटर ऊंचा था. इसे बनाने में करीब 5 महीने लगे. इसे 19वीं सदी में बर्मिंघम में चैन बनाने वाली महिलाओं की कहानी के साथ पेश किया गया. दरअसल, 1910 में कारखानों में चैन बनाने वाली महिलाओं ने अपनी सैलरी बढ़ाने के लिए आंदोलन किया था. इसके बाद उनकी आय दोगुनी कर दी गई थी. ऐसे में कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में इस बुल को महिलाओं और वर्किंग क्लास लोगों की उद्योगपतियों के खिलाफ जीत के तौर पर पेश किया गया. रेजिंग बुल के एक्शन और इस दौरान लाइटिंग और साउंड ने स्टेडियम का माहौल पूरी तरह बदल कर रख दिया.
🤯Was there a bigger show-stopper tonight than the raging bull!?
— Birmingham 2022 (@birminghamcg22) July 28, 2022
What was your favourite moment of that epic Opening Ceremony!?#B2022 pic.twitter.com/eqkwmqKXjj
बर्मिंघम के इतिहास और वर्तमान से जुड़ी एक और पेशकश ने यहां वाहवाही लूटी. दरअसल, मिडलैंड्स में दशकों से कार निर्माण होता रहा है. ऐसे में यहां बनने वाली कारों को भी स्टेडियम में लाया गया. कुल 72 कारें (अलग-अलग देशों को रिप्रजेंट करती हुई) स्टेडियम में लाई गईं. इनमें जगुआर, मिनि कूपर और लैंड रोवर्स जैसी कारें शामिल थीं.
🤩An amazing spectacle.
— Birmingham 2022 (@birminghamcg22) July 28, 2022
👑A Royal arrival.
🥰An incredible welcome.
This. clip. has. it. all!#B2022 pic.twitter.com/93SznXFKiw
ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी थीं. ऐसे में रॉयल फैमिली से प्रिंस चार्ल्स ने दर्शकों को संबोधित किया. उन्हीं के स्टेटमेंट के साथ ओपनिंग सेरेमनी का अंत हुआ. आखिरी में अलेक्जेंडर स्टेडियम में रंगारंग आतिशबाजी देखी गई.
👑 Signing off from an epic night with a final world from HRH The Prince of Wales!
— Birmingham 2022 (@birminghamcg22) July 28, 2022
Get to bed, folks. See you all tomorrow for more epic moments!#B2022 pic.twitter.com/UIJ8F6L4Up
इस दौरान ब्रिटिश महान संगीतकार एडवर्ड एल्गार और महान इंग्लिश लेखक सैमुअल जैक्सन के पपेट पोट्रैट भी सामने आए. ओपनिंग सेरेमनी में एक के बाद एक कई आकर्षक प्रस्तुतियां रहीं. इनमें 'डुरान-डुरान', गिटारिस्ट टोनी इओमी, सोवेतो किंच ने अपनी परफार्मेंस से ओपनिंग सेरेमनी को यादगार बना दिया.
The magnificent Bards of Brum represent some of the City's most famous exports: William Shakespeare, composer Edward Elgar, the inventor of the modern dictionary – and bookworm! - Samuel Johnson and the 18th century Lunar Society, the forefathers of modern Birmingham. #B2022 pic.twitter.com/q888LLGnJh
— Birmingham 2022 (@birminghamcg22) July 28, 2022
भारतीय दल के ध्वजवाहक पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह रहे. भारत ने इस बार 215 खिलाड़ियों का दल भेजा है. ये 15 स्पोर्ट्स में हिस्सा लेंगे.
More than 1.3 billion people of India are standing behind our athletes to cheer for their performance in the #CommonwealthGames2022 in Birmingham.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 29, 2022
Feel the pulse of the moment 🇮🇳#Cheer4India #Birmingham2022 pic.twitter.com/RsjR6JbWMb
यह भी पढ़ें..
Commonwealth Games: भारत को अपने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में मिला था एक मेडल, साल दर साल ऐसे सुधरता गया प्रदर्शन