Commonwealth Games 2022 Opening Ceremony: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) का आगाज हो चुका है. गुरुवार रात बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में इन गेम्स की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) आयोजित की गई. इस दौरान इंग्लैंड के दूसरे सबसे बड़े शहर बर्मिंघम के इतिहास को बेहद ही लयबद्ध अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया गया. यहां सबसे ज्यादा ध्यान 'रेजिंग बुल' ने खींचा. मिडलैंड्स में बनीं कारों और पपेट्स ने भी खूब समां बांधा.


ओपनिंग सेरेमनी में दिखाई दिया रेजिंग बुल 10 मीटर ऊंचा था. इसे बनाने में करीब 5 महीने लगे. इसे 19वीं सदी में बर्मिंघम में चैन बनाने वाली महिलाओं की कहानी के साथ पेश किया गया. दरअसल, 1910 में कारखानों में चैन बनाने वाली महिलाओं ने अपनी सैलरी बढ़ाने के लिए आंदोलन किया था. इसके बाद उनकी आय दोगुनी कर दी गई थी. ऐसे में कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में इस बुल को महिलाओं और वर्किंग क्लास लोगों की उद्योगपतियों के खिलाफ जीत के तौर पर पेश किया गया. रेजिंग बुल के एक्शन और इस दौरान लाइटिंग और साउंड ने स्टेडियम का माहौल पूरी तरह बदल कर रख दिया.






बर्मिंघम के इतिहास और वर्तमान से जुड़ी एक और पेशकश ने यहां वाहवाही लूटी. दरअसल, मिडलैंड्स में दशकों से कार निर्माण होता रहा है. ऐसे में यहां बनने वाली कारों को भी स्टेडियम में लाया गया. कुल 72 कारें (अलग-अलग देशों को रिप्रजेंट करती हुई) स्टेडियम में लाई गईं. इनमें जगुआर, मिनि कूपर और लैंड रोवर्स जैसी कारें शामिल थीं. 






ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी थीं. ऐसे में रॉयल फैमिली से प्रिंस चार्ल्स ने दर्शकों को संबोधित किया. उन्हीं के स्टेटमेंट के साथ ओपनिंग सेरेमनी का अंत हुआ. आखिरी में अलेक्जेंडर स्टेडियम में रंगारंग आतिशबाजी देखी गई.






इस दौरान ब्रिटिश महान संगीतकार एडवर्ड एल्गार और महान इंग्लिश लेखक सैमुअल जैक्सन के पपेट पोट्रैट भी सामने आए. ओपनिंग सेरेमनी में एक के बाद एक कई आकर्षक प्रस्तुतियां रहीं. इनमें 'डुरान-डुरान', गिटारिस्ट टोनी इओमी, सोवेतो किंच ने अपनी परफार्मेंस से ओपनिंग सेरेमनी को यादगार बना दिया.






भारतीय दल के ध्वजवाहक पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह रहे. भारत ने इस बार 215 खिलाड़ियों का दल भेजा है. ये 15 स्पोर्ट्स में हिस्सा लेंगे.






यह भी पढ़ें..


Commonwealth Games: भारत को अपने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में मिला था एक मेडल, साल दर साल ऐसे सुधरता गया प्रदर्शन


Commonwealth Games: 88 साल पहले राशिद अनवर ने दिलाया था भारत को पहला कॉमनवेल्थ मेडल, ऐसी है इस पहलवान की कहानी