CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, अब गोल्ड से बस एक कदम दूर
PV Sindhu in Final: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु महिला सिंगल्स मुकाबले के फाइनल में पहुंच गई हैं. अब वह गोल्ड मेडल से बस एक कदम दूर हैं.
![CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, अब गोल्ड से बस एक कदम दूर Commonwealth Games 2022 PV Sindhu reaches final of Badminton women's singles against Singapore's Jia Min Yeo CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, अब गोल्ड से बस एक कदम दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/8de941ebfaaea763d2bd49ba5901731b1659868917_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PV Sindhu Reaches Final: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) का शानदार खेल जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में शानदार प्रदर्शन करते हुए पीवी सिंधु ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब वह गोल्ड मेडल से सिर्फ एक कदम दूर हैं. आज बैडमिंटन के महिला सिंगल्स मुकाबले में सिंधु ने सिंगापुर की वाय जिया मिन को हराया है. इस मुकाबले को सिंधु ने 21-19, 21-17 से अपने नाम किया.
अब गोल्ड मेडल से एक कदम दूर
आज महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने आज हुए मुकाबले में सिंगापुर की खिलाड़ी वाय जिया मिन को 21-19, 21-17 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. इस जीत के साथ भारत का एक और मेडल भी पक्का हो गया है. इस मुकाबले में सिंगापुर की खिलाड़ी जिया मिन ने सिंधु को कड़ी टक्कर दी. सिंधु ने इस मुकाबले का पहला सेट 21-19 के अंतर से जीता था. वहीं उन्होंने दूसरा सेट 21-17 से जीता. जीत के अंतर से आप अंदाजा लगा सकते हैं की यह मुकाबला कितना रोचक और रोमांचक था. अब सिंधु सोमवार को फाइनल में अपने गोल्ड मेडल जीतने के इरादे से कोर्ट पर उतरेंगी.
आपको बता दें की पीवी सिंधु पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी पहुंची थी. जहां उनका मुकाबला भारत की हीं स्टार शटलर साइन नेहवाल के साथ हुआ था. अब इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंधु गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाने सोमवार को कोर्ट पर उतरेंगी.
बॉक्सिंग में भी भारत ने जीता गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 10वें दिन की शुरुआत भारत के लिए काफी अच्छी रही. टीम इंडिया ने बॉक्सिंग में दो गोल्ड मेडल जीते. जबकि हॉकी में एक ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत की नीतू ने विमेन्स फाइनल मैच में जीत हासिल कर गोल्ड पर कब्जा किया. जबकि मेन्स फाइनल में अमित पंघल ने जीत हासिल की. अमित ने फ्लाईवेट कैटेगरी में इंग्लैंड के मैकडोनाल्ड को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)