Commonwealth Games 2022: भारत का 1 और मेडल पक्का, बॉक्सर सागर अहलावत सेमीफाइनल में पहुंचे
बॉक्सर सागर अहलावत (Sagar Ahlawat) ने क्वॉटरफाइनल मैच में डिफेडिंग चैपिंयन इवांस एग्नेस (Evans Agnes) को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.
Sagar Ahlawat: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. गुरूवार को भारत का एक और मेडल पक्का हो गया. दरअसल, बॉक्सर सागर अहलावत (Sagar Ahlawat) ने अपना क्वॉटरफाइनल मैच जीत लिया है. इस तरह सेमीफाइनल में पहुंचकर उन्होंने भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर दिया. सागर अहलावत ने डिफेडिंग चैपिंयन इवांस एग्नेस (Evans Agnes) को 5-0 से हरा दिया.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने वेल्स को हराया
वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में वेल्स को 4-1 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. दरअसल, भारतीय टीम ने पांचवीं बार कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. इससे पहले टीम इंडिया 1998, 2010, 2014 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंची थी. वहीं 2010 और 2014 में भारतीय टीम फाइनल में भी पहुंची थी. गौरतलब है कि भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी.
अमित पंघाल और जैसमीन भी जीते
इसके अलावा मुक्केबाजी में भी आज का दिन भारत के लिए अच्छा रहा. भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल और जैसमीन ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. इस तरह अब तक मुक्केबाजी रिंग में पांच पदक पक्के हो चुके हैं. गोल्ड कोस्ट में पिछले चरण के रजत पदक विजेता पंघाल ने फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड के लेनोन मुलीगन के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले में जीत दर्ज की. वहीं, जैसमीन ने महिलाओं के लाइटवेट (60 किग्रा) वर्ग के क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड की ट्राय गार्टन को 4-1 के विभाजित फैसले में हराया.
ये भी पढ़ें-
CWG 2022: अमित पंघाल और जैसमीन सेमीफाइनल में पहुंचे, मुक्केबाजी में भारत के पांच मेडल पक्के