CWG 2022: बैडमिंटन डबल्स के फाइनल में पहुंची सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी, मेडल कंफर्म; गोल्ड की उम्मीद बढ़ी
CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में आज बैडमिंटन के पुरुष डबल्स मुकाबले में सात्विव साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी फाइनल में पहुंच गई है. भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है.
Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. आज बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है. पहले महिला सिंगल्स मुकाबले में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने फाइनल में जगह बनाई. उसके बाद पुरुष सिंगल के सेमीफाइनल मुकाबले को जीतकर लक्ष्य सेन ने फाइनल में स्थान पक्का किया. अब इन सिंगह मुकाबले के बाद पुरुष डबल्स मुकाबले में भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साईराज (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) ने भी कमाल का प्रदर्शन करने हुए आज अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया है. इस जीत के साथ ही उन्होंने पुरुष डबल्स के फाइनल में अपनी जगह बना ली है.
सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने पदक किया पक्का
बैडमिंटन के आज पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के सात्विक साईराज औऱ चिराग शेट्टी का मुकाबला मलेशिया के चैन पैंग सून और टैन कियान मेंग से की जोड़ी से हुआ. इस मुकाबले के पहले सेट से ही भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिखा और उन्होंने मलेशियाई जोड़ी को पहले सेट में 21-6 के अंतर से जीत दर्ज की. वहीं दूसरे सेट में भी भारतीय जोड़ी ने कमाल का खेल दिखाते हुए 21-15 से पूरे मैच को अपने नाम किया. अब इस जोड़ी के फाइनल में पहुंचने से भारत का एक और पदक पक्का हो गया है.
पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन भी फाइनल में पहुंचे
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु का शानदार खेल जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022में शानदार प्रदर्शन करते हुए पीवी सिंधु ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब वह गोल्ड मेडल से सिर्फ एक कदम दूर हैं. आज बैडमिंटन के महिला सिंगल्स मुकाबले में सिंधु ने सिंगापुर की वाय जिया मिन को हराया है. इस मुकाबले को सिंधु ने 21-19, 21-17 से अपने नाम किया.
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मेंस सिंगल के फाइनल में पहुंच गए हैं. यह भारतीय बैडमिंटन स्टार का पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है. लक्ष्य सेन ने अपने पहले ही कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है.
यह भी पढ़ें:
CWG 2022: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा मेंस हॉकी का फाइनल, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव