(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CWG Closing Ceremony: क्लोजिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक होंगे शरत कमल और निखत जरीन, यहां देखें लाइव प्रसारण
Commonwealth Games Closing Ceremony: 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी बर्मिंघम के एलेक्जेंडर स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे से होगी.
Commonwealth Games 2022 Closing Ceremony: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बर्मिघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के क्लोजिंग सेरेमनी (समापन समारोह) के लिए टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल और मुक्केबाज निकहत जरीन को भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना है.
आईओए के बयान में कहा गया, "आईओए महासचिव राजीव मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना और भारत के बर्मिघम राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 के शेफ डी मिशन राजेश भंडारी द्वारा ध्वजवाहकों की एक शॉर्टलिस्ट तैयार की गई, जिसमें कुश्ती और भारोत्तोलन टीमों के स्वर्ण पदक विजेताओं पर भी विचार किया गया था. अंतिम निर्णय मेहता और खन्ना द्वारा लिया गया. लेकिन कुश्ती और भारोत्तोलन टीमें पहले ही भारत के लिए रवाना हो चुकी हैं."
आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना ने कहा, "हमें अचंता शरथ कमल और निकहत जरीन को अपने ध्वजवाहक के रूप में घोषित करते हुए बहुत खुशी हो रही है. शरथ ने इन सभी वर्षों में शानदार ढंग से टेबल टेनिस की सेवा की है और बर्मिघम 2022 में मिश्रित युगल स्वर्ण सहित उन्होंने एकल में स्वर्ण पदक जीते हैं."
भारतीय समय के अनुसार रात 12:30 बजे से होगी क्लोजिंग सेरेमनी
उन्होंने कहा, "जरीन, मौजूदा विश्व चैंपियन और इन खेलों में लाइट फ्लाईवेट मुक्केबाजी वर्ग में भारत की स्वर्ण पदक विजेता है. वह हमारी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं में से एक है, जो भारत में युवा लड़कियों सहित कई लोगों को प्रेरणा देते हुए ताकत से आगे बढ़ती जा रही है."
यहां देख सकेंगे लाइव
बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी आप टीवी पर सोनी सिक्स, सोनी टेन 2, सोनी टेन 3 और सोनी टेन 4 पर देख सकते हैं. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी. क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत बर्मिंघम के एलेक्जेंडर स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे से होगी.