Commonwealth Games 2022: तुलिका मान ने भारत को दिलाया सिल्वर, जूडो के फाइनल में हार का करना पड़ा सामना
Commonwealth Games 2022 Tulika Maan: भारत को जूडो में तुलिका मान ने सिल्वर मेडल दिलाया. उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
Commonwealth Games 2022 Tulika Maan: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन बर्मिंगम में हो रहा है. इसका छठा दिन भी भारत के लिए बेहतरीन रहा. भारत को जूडो में तुलिका मान ने सिल्वर मेडल दिलाया. उन्होंने जूडो की विमेन्स 78 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता. तुलिका को गोल्ड मेडल से चूक गईं. उन्होंने फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. उनकी जीत पर देश की तमाम हस्तियों ने बधाई दी है.
तुलिका ने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद वे सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए जीतीं और फाइनल तक पहुंचीं. लेकिन फाइनल में तुलिका को स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि तुलिका ने मुकाबले में टक्कर दी. लेकिन वे जीत नहीं सकीं. सारा एडलिंगटन ने इस जीत के साथ ही गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.
गौरतलब है कि भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन खबर लिखने तक कुल 16 मेडल जीते. भारत ने 5 गोल्ड मेडल जीते हैं. जबकि 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. मेडल लिस्ट में टीम इंडिया 7वें स्थान पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 114 मेडल्स के साथ पहले स्थान पर हैं. इस मामले में इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है. उसने खबर लिखने तक 99 मेडल जीते हैं.
What a fight!@MaanTulika narrowly misses out and secures silver in Judo +78 KG category.#EkIndiaTeamIndia #WeAreTeamIndia pic.twitter.com/hXonzsG3ax
— Team India (@WeAreTeamIndia) August 3, 2022
यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022: स्क्वैश में सौरव घोषाल ने जीता कांस्य पदक, इंग्लैंड के खिलाड़ी को हराया
9 साल बाद अपने परिवार से मिला Mumbai Indians का खिलाड़ी, जानिए क्या था दूरी का कारण