CWG 2022: ब्रॉन्च मेडल जीतने के बाद महिला हॉकी टीम ने मनाया जश्न, ड्रेसिंग रूम में जमकर नाचे खिलाड़ी, Video
CWG 2022 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज न्यूजीलैंड को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा कर लिया. टीम ने इस जीत के बाद जमकर जश्न मना रही है.
Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए ब्रॉन्च मेडल पर अपना कब्जा कर लिया है. आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजलैंड की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में हरा दिया. भारत की बेटियों ने आज हुए मुकाबले में शानदार खेल दिखाया और कांस्य पदक अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही अब भारतीय टीम शानदार जश्न मना रही है. जीत के भारतीय टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय महिला ह़ॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद जश्न मनाते और डांस करते नजर आ रही हैं.
जश्न में डूब भारतीय टीम
कॉमनवेल्थ गेम्स में आज ब्रॉन्ज मेडल के हुए मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में हरा दिया. दरअसल मैच के फुल टाइम तक दोनों टीम 1-1 के बराबरी पर थी. जिसके बाद इस मैच का परिणाम पेनाल्टी शूटआउट से निकला. इस शूटआउट में भारतीय बेटियों ने कमाल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल भारत के खाते में डाल दिया.
ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद भारतीय टीम जमकर जश्न मना रही है. महिला हॉकी टीम का जश्न मनाते एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूरी टीम जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में जमकर डांस करते नजर आ रही हैं.
ऐसा रहा आज का मुकाबला
आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए उतरी टीम इंडिया ने अपने दूसरे क्वार्टर में एक गोल किया. इसके बाद भारतीय टीम लगातार प्रयास में रही कि अगला गोल भी हो जाए. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. तीसरे क्वार्टर खत्म होने तक टीम इंडिया के पास 1-0 की बढ़त रही. लेकिन न्यूजीलैंड ने चौथे क्वार्टर में एक गोलकर 1-1 की बराबरी कर ली. फुल टाइम तक मैच का स्कोर 1-1 की रहा. लिहाजा पेनल्टी शूटआउट से रिजल्ट का फैसला किया गया. भारत ने पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया.
यह भी पढ़ें:
CWG 2022: भारतीय बॉक्सर अमित पंघल ने जीता गोल्ड मेडल, फाइनल में इंग्लैंड के मैकडोनाल्ड को हराया