Commonwealth Games 2026 Blow For India: कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 (Commonwealth Games 2026) में भारत के लिए मेडल का सूखा पड़ना तय दिख रहा है. 2026 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती और शूटिंग जैसे तमाम खेलों को बाह कर दिया गया है. इन खेलों का बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. इन तमाम खेलों के जरिए भारतीय एथलीट्स कई मेडल जीत सकते थे. 


23 जुलाई से 02 अगस्त के बीच स्कॉटलैंड के ग्लासगो में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के 23वें  एडीशन में सिर्फ 10 खेलों को शामिल किया जाएगा. कम बजट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स से बाकी खेलों को हटाया गया. बता दें कि 12 साल बाद ग्लासगो एक बार फिर कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है. इससे पहले 2014 में भी कॉमनवेल्थ गेम्स ग्लासगो में ही खेले गए थे.


9 खेलों को किया गया कम


इससे पहले 2022 में बर्मिंघम में खेले गए कॉनमवेल्थ गेम्स से नौ खेलों को 2026 में ग्लासगो एडीशन से बाहर कर दिया गया. यानी 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 19 खेल देखने को मिले थे.


इससे पहले विक्टोरिया के पास कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन कराने का आधिकार था, लेकिन पैसों की बाधाओं के कारण वे पिछले साल पीछे हट गए थे और फिर ग्लासगो ने हाथ आगे बढ़ाया. 


राष्ट्रमंडल खेल महासंघ में बयान में कहा गया, "खेल कार्यक्रम में एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स (ट्रैक एवं फील्ड), तैराकी और पैरा तैराकी, कलात्मक जिम्नास्टिक, ट्रैक साइक्लिंग और पैरा ट्रैक साइक्लिंग, नेटबॉल, भारोत्तोलन और पैरा पावरलिफ्टिंग, मुक्केबाजी, जूडो, बाउल्स और पैरा बाउल्स, 3x3 बास्केटबॉल और 3x3 बास्केटबॉल को शामिल किया गया है."


सभी 10 खेलों को 4 वेन्यू पर खेला जाएगा. इन वेन्यू में स्कॉट्सटाउन स्टेडियम, टोलक्रॉस इंटरनेशनल स्विमिंग सेंटर, एमिरेट्स एरिना (सर क्रिस होय वेलोड्रोम सहित), और स्कॉटिश इवेंट कैंपस (एसईसी) शामिल है. इसके अलावा एथलीटों और उनके सहयोगी स्टाफ को होटल आवास में रखा जाएगा. 


 


ये भी पढ़ें...


ICC New Rules: टेस्ट-वनडे के बदलने वाले हैं नियम, ICC डे-नाइट मैच को लेकर ले सकती है बड़ा फैसला