एक्सप्लोरर
Advertisement
CWG 2018, Day 7 LIVE: श्रेयसी सिंह ने जीता गोल्ड, अंकुर मित्तल को मिला ब्रॉन्ज
CWG 2018: भारत को एक गोल्ड दिला चुके जीतू राय 50 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल से बाहर हो गए हैं.
गोल्ड कोस्ट: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आज सांतवा दिन है. छठा दिन भारत के लिए कुछ ज्यादा खास नहीं रहा. छठे दिन भारत केवल एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल ही जीतने में कामयाब रहा. भारत 12 गोल्ड, 4 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज जीतकर पदक तालिका में तीसरे पायदान पर बना हुआ है. पदक तालिका में 50 गोल्ड मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले और इंग्लैंड 24 गोल्ड मेडल जीतकर दूसरे पायदान पर है. मुक्केबाजी के लिहाज से आज का दिन भारत के लिए बहुत अहम है.
LIVE Updates
- कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत अब तक 12 गोल्ड, 4 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके है. कुल 24 मेडल के साथ पदक तालिका में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे पायदान पर बना हुआ है.
- भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने वीमन सिंगल्स के राउंड 32 में जीत हासिल की है. राउंड 32 में साइना ने साउथ अफ्रीका की एल्सी डिविलियर्स को हराया.
- शूटिंग में पुरुषों की डबल ट्रैप इवेंट में भारत के अंकुर मित्तल ने को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. अंकुर मित्तल ने 53 पॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
- श्रेयसी ने शूट-ऑफ में आस्ट्रेलिया की एमा कोक्स को एक अंक से हराते हुए गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने कुल 98 अंक हासिल किए. सभी चार लेवल में कुल 96 अंक हासिल करने के साथ उन्होंने शूट-ऑफ में अपने दोनों निशाने सही लगाए और जीत हासिल की.
- श्रेयसी सिंह ने भारत को आज के दिन का पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है. श्रेयसी सिंह ने भारत को शूटिंग के डबल ट्रैप इवेंट में गोल्ड मेडल दिलाया.
- पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे गौरव सोलंकी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुषों की 52 किलोग्राम मुक्केबाजी इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. क्वार्टर फाइनल में मिली इस जीत के साथ गौरव ने भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर दिया है.
- भारतीय महिला मुक्केबाज सरिता देवी को निराशा हाथ लगी है. सरिता मुक्केबाजी में महिलाओं की 60 किलोग्राम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गईं और इस कारण वह मेडल जीतने से भी चूक गईं.
- 50 मीटर पिस्टल के फाइनल इवेंट में ओमप्रकाश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. ओमप्रकाश 21वें और 22वें शॉट में ज्यादा पॉइंट हासिल नहीं कर पाए. इसी वजह से ओमप्रकाश गोल्ड या सिल्वर मेडल जीतने से चूक गए.
- भारत की स्टार बॉक्सर मैरीकॉम ने श्रीलंका की अनुषा को 5-0 से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. मैरीकॉम के फाइनल में पहुंचने की साथ ही भारत के लिए महिलाओं की 45-58 किलो कैटेगरी में गोल्ड या सिल्वर पक्का हो गया है.
- शूटिंग के 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल से जीतू राय बाहर हो गए हैं. हालांकि ओम मिथरवाल 111.3 पॉइंट्स दूसरी पुजीशन पर हैं और उनसे मेडल की उम्मीद बनी हुई है. जीतू राय ने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में इस इवेंट में भारत को गोल्ड दिलाया था.
- भारत की झोली में पहले ही एक गोल्ड डाल चुके जीतू राय और ओम मिथरवाल ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है. मिथरवाल और जीतू ने क्वालीफिकेशन में पहला और छठा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में एंट्री की है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion