Warm Welcome of Indian Wrestler on Arrival: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. इस बार भारत ने कुल 61 मेडल अपने नाम किए. जिसमें 22 गोल्ड पर भारत ने कब्जा जमाया. वहीं इस बार भारत के कुश्ती दल ने भी राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 12 मेडल अपने नाम किए. वहीं इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारतीय पहलवान  बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और मोहित ग्रेवाल का भारत पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.


भारतीय पहलवानों का हुआ भव्य स्वागत
राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 12 मेडल अपने नाम किए. वहीं इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारतीय पहलवान  बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और मोहित ग्रेवाल का गर्मजोशी के साथ भारत में स्वागत किया गया. सभी पहलवान दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इस मौके पर भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया ने कहा कि आपका प्यार और समर्थन दिखाने के लिए धन्यवाद. अब मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयारी करूंगा. आपको बता दें कि भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने 65 किलोग्राम में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता है.


मोहित और दीपक के चेहरे पर दिखी खुशी
वहीं वतन वापसी पर भव्य स्वागत को लेकर मोहित ग्रेवाल खुश दिखे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं इस बार कम पड़ गया।मैं अपनी गलतियों पर काम करूंगा और अगली बार गोल्ड जीतने की कोशिश करूंगा. आपको बता दें कि मोहित ने फ्रीस्टाइल 125 किलोग्राम में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.


वहीं कॉमनवेल्थ में पाकिस्तान को हराकर 86 किलोग्राम में गोल्ड जीतने वाले दीपक पुनिया ने कहा कि वह वह एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप की तैयारी शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि उनका मुख्य ध्यान 2024 ओलंपिक है.


यह भी पढ़ें:


Serena Williams Retires: टेनिस दिग्गज सेरेना विलियम्स ने की संन्यास की घोषणा, शेयर किया ये पोस्ट


Independence Day 2022: आजादी के बाद से क्रिकेट में क्या-क्या रहीं भारत की बड़ी उपलब्धियां, जानिए यहां