CWG 2022: शॉट पुट के फाइनल में पहुंची मनप्रीत कौर, 16.78 मीटर के पार फेंका गोला, स्वीमिंग में भी मिली बड़ी सफलता
CWG 2022 Shot Put Final: भारत की मनप्रीत कौर ने शॉट पुट क्वालीफिकेशन में 16.78 मीटर गोला फेंक कर फाइनल में जगह बना ली है.
Manpreet Kaur in Shot Put Final: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. आज एथलेटिक्स में एक के बाद भारतीय खिलाड़ी फाइनल में जगह बना रहे हैं. लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया के फाइनल में एंट्री के बाद शॉट पुट (Shot Put) में मनप्रीत कौर (Manpreet Kaur) फाइनल में पहुंच गई हैं. उधर, स्विमिंग के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल (1500 Meter Freestyle) इवेंट में भी दो भारतीय एथलीट ने फाइनल में जगह बना ली है.
मनप्रीत ने 16.78 मीटर दूर फेंका गोला
मनप्रीत कौर ने अपने तीसरे अटेम्प्ट में 16.78 मीटर दूर गोला फेंका. इस अटेम्प्ट ने उन्हें ग्रुप-बी में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया. वह ओवरऑल छठे पायदान पर रहीं. बता दें कि शॉट पुट में दो ग्रुप में एथलीट को रखा गया था. इनमें से टॉप-12 परफॉर्मर्स को फाइनल में एंट्री दी गई है.
Shotput Update 🚨
— SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2022
Manpreet Kaur threw 16.78m in her 3rd attempt to qualify for the finals of W Shot Put Event
She finished 4th in the Qualifying Group B & 6th overall #Cheer4India #India4CWG2022 pic.twitter.com/b1ViISy9Tk
स्वीमिंग में भी मिली बड़ी सफलता
भारतीय खिलाड़ियों को कॉमनवेल्थ गेम्स में मंगलवार को स्विमिंग में भी बड़ी सफलता मिली. पुरुषों के 1500 मीटर फ्री स्टाइल स्वीमिंग के फाइनल में भारत के दो एथलीट जगह बनाने में सफल रहे. अद्वैत पेज (Advait Page) ने 15.39.25 मिनट का समय निकालकर अपनी हीट-1 में चौथा स्थान हासिल किया. वह ओवरऑल 7वें पायदान पर रहकर फाइनल में पहुंचे. वहीं कुशाग्र रावत (Kushagra Rawat) ने 15.47.77 मिनट का समय लेते हुए अपनी हीट-2 में चौथा स्थान हासिल किया और ओवरऑल 8वें स्थान पर रहकर फाइनल का टिकट कटाया.
यह भी पढ़ें..