Manpreet Kaur in Shot Put Final: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. आज एथलेटिक्स में एक के बाद भारतीय खिलाड़ी फाइनल में जगह बना रहे हैं. लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया के फाइनल में एंट्री के बाद शॉट पुट (Shot Put)  में मनप्रीत कौर (Manpreet Kaur) फाइनल में पहुंच गई हैं. उधर, स्विमिंग के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल (1500 Meter Freestyle) इवेंट में भी दो भारतीय एथलीट ने फाइनल में जगह बना ली है. 


मनप्रीत ने 16.78 मीटर दूर फेंका गोला
मनप्रीत कौर ने अपने तीसरे अटेम्प्ट में 16.78 मीटर दूर गोला फेंका. इस अटेम्प्ट ने उन्हें ग्रुप-बी में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया. वह ओवरऑल छठे पायदान पर रहीं. बता दें कि शॉट पुट में दो ग्रुप में एथलीट को रखा गया था. इनमें से टॉप-12 परफॉर्मर्स को फाइनल में एंट्री दी गई है.






स्वीमिंग में भी मिली बड़ी सफलता
भारतीय खिलाड़ियों को कॉमनवेल्थ गेम्स में मंगलवार को स्विमिंग में भी बड़ी सफलता मिली. पुरुषों के 1500 मीटर फ्री स्टाइल स्वीमिंग के फाइनल में भारत के दो एथलीट जगह बनाने में सफल रहे. अद्वैत पेज (Advait Page) ने 15.39.25 मिनट का समय निकालकर अपनी हीट-1 में चौथा स्थान हासिल किया. वह ओवरऑल 7वें पायदान पर रहकर फाइनल में पहुंचे. वहीं कुशाग्र रावत (Kushagra Rawat) ने 15.47.77 मिनट का समय लेते हुए अपनी हीट-2 में चौथा स्थान हासिल किया और ओवरऑल 8वें स्थान पर रहकर फाइनल का टिकट कटाया.


यह भी पढ़ें..


Jeremy Lalrinnunga Profile: 10 साल की उम्र से शुरू कर दिया था अभ्यास, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट की कहानी


Asia Cup से लेकर T20 World Cup तक बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा ब्रेक, विराट की वापसी पर भी आई बड़ी अपडेट