CWG 2022 Men's Long Jump: श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस ने लगाई लंबी छलांग, फाइनल में पहुंचे दोनों भारतीय खिलाड़ी
Men's Long Jump: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की लंबी कूद स्पर्धा में भारत के मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस ने फाइनल में जगह बना ली है.
Murali Sreeshankar and Muhammed Anees: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonweath Games 2022) में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है. अलग-अलग स्पोर्ट्स इवेंट में दम दिखा रहे भारतीयों ने आज एथलेटिक्स में भी कमाल कर दिया. यहां दो भारतीय एथलीट लंबी कूद के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं. मुरली श्रीशंकर (Murali Sreeshankar) और मोहम्मद अनीस याहिया (Muhammed Anees Yahiya) ने क्वालीफिकेशन राउंड में लाजवाब प्रदर्शन कर अंतिम-12 में जगह बनाई.
मुरली श्रीशंकर ने अपने पहले अटेम्प्ट में ही 8.05 मीटर की छलांग लगाकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑटोमैटिक क्वालीफिकेशन के लिए 8 मीटर मार्क निर्धारित किया गया था. मुरली अकेले ऐसे एथलीट रहे, जिन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में 8 मीटर से ज्यादा की छलांग लगाई. श्रीशंकर ने अपने इस प्रदर्शन से लंबी कूद में मेडल की आस बढ़ा दी है.
Long Jump Update 🚨
— SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2022
M. Sreeshankar qualifies for the finals in his first attempt itself with an leap of 8.05m.
With this jump he achieved the 8m automatic qualifying mark. #CWG2022 pic.twitter.com/B1Ol3RoQO5
इस क्वालीफिकेशन राउंड में मोहम्मद अनीस ने 7.68 मीटर के बेस्ट स्कोर के साथ आखिरी-12 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की. याहिया अपने पहले अटेम्प्ट में 7.49 मीटर तक ही पहूंच पाए थे. उन्होंने दूसरे प्रयास में 7.68 मीटर छलांग लगाई और अपने ग्रुप में तीसरे पायदान पर आ गए. ओवरऑल वह 12 फाइनलिस्ट में आठवें पायदान पर रहे.
यह भी पढ़ें..