Murali Sreeshankar and Muhammed Anees: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonweath Games 2022) में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है. अलग-अलग स्पोर्ट्स इवेंट में दम दिखा रहे भारतीयों ने आज एथलेटिक्स में भी कमाल कर दिया. यहां दो भारतीय एथलीट लंबी कूद के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं. मुरली श्रीशंकर (Murali Sreeshankar) और मोहम्मद अनीस याहिया (Muhammed Anees Yahiya) ने क्वालीफिकेशन राउंड में लाजवाब प्रदर्शन कर अंतिम-12 में जगह बनाई.


मुरली श्रीशंकर ने अपने पहले अटेम्प्ट में ही 8.05 मीटर की छलांग लगाकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑटोमैटिक क्वालीफिकेशन के लिए 8 मीटर मार्क निर्धारित किया गया था. मुरली अकेले ऐसे एथलीट रहे, जिन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में 8 मीटर से ज्यादा की छलांग लगाई. श्रीशंकर ने अपने इस प्रदर्शन से लंबी कूद में मेडल की आस बढ़ा दी है.






इस क्वालीफिकेशन राउंड में मोहम्मद अनीस ने 7.68 मीटर के बेस्ट स्कोर के साथ आखिरी-12 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की. याहिया अपने पहले अटेम्प्ट में 7.49 मीटर तक ही पहूंच पाए थे. उन्होंने दूसरे प्रयास में 7.68 मीटर छलांग लगाई और अपने ग्रुप में तीसरे पायदान पर आ गए. ओवरऑल वह 12 फाइनलिस्ट में आठवें पायदान पर रहे.


यह भी पढ़ें..


Jeremy Lalrinnunga Profile: 10 साल की उम्र से शुरू कर दिया था अभ्यास, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट की कहानी


Asia Cup से लेकर T20 World Cup तक बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा ब्रेक, विराट की वापसी पर भी आई बड़ी अपडेट