Vikas Thakur: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से भारत के लिए एक और अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. उन्होंने पुरुषों के 96 किग्रा भारवर्ग में यह मेडल अपने नाम किया. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 12वां मेडल है, जबकि वेटलिफ्टिंग में आठवां मेडल है. वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो विकास ने स्नैच राउंड में 155 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 191 किग्रा भार उठाया. यानि, उन्होंने कुल 346 किग्रा भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया.


विकास ठाकुर से आगे रहे समोआ के डॉन ओपेलोग


भारतीय वेटलिफ्टर विकास ठाकुर से आगे समोआ के डॉन ओपेलोग रहे. समोआ के डॉन ओपेलोग ने स्नैच राउंड में 171 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 210 किग्रा भार उठाया. यानि, समोआ के वेटलिफ्टर ने कुल 381 किग्रा भार उठाया. दरअसल, यह कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकार्ड है. वहीं, विकास की बात करें तो उन्होंने पहले प्रयास में 149 किग्रा भार उठाया.


विकास ने कुल 346 किग्रा भार उठाया


विकास ठाकुर ने पहले प्रयास के बाद 153 और फिर 155 किग्रा भार उठाया. इस तरह स्नैच में विकास ठाकुर का बेस्ट परफॉरमेंस 155 किग्रा रहा. दरअसल, विकास ने क्लीन एंड जर्क राउंड के पहले प्रयास में 187 किग्रा भार उठाया, लेकिन प्रयास में उन्होंने अपने प्रदर्शन को बेहतर किया. दूसरे प्रयास में भारतीय वेटलिफ्टर ने 191 किग्रा भार उठा लिया. वहीं, तीसरे प्रयास में विकास 190 किग्रा भार उठाना चाह रहे थे, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इस तरह स्नैच और क्लीन एंड जर्क को मिलाकर उन्होंने 346 किग्रा भार उठा लिया.


ये भी पढ़ें-


Pat Cummins ने गर्लफ्रैंड बेकी बॉस्टन संग की शादी, डेविड वार्नर और ब्रेट ली समेत कई दिग्गजों ने दी बधाई


PAK vs ENG: 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम, 7 टी20 मैचों का जारी हुआ शेड्यूल