Commonweath Games 2022: भारतीय साइकिलिस्ट विश्वजीत सिंह मेंस 15 किमी स्क्रैच रेस फाइनल में पहुंचे
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonweath Games 2022) के मेंस 15 किमी स्क्रैच रेस फाइनल में भारतीय साइकिलिस्ट विश्वजीत सिंह ने अपनी जगह बना ली है. विश्वजीत अपनी हीट में पांचवे स्थान पर रहे.
Vishavjeet Singh: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonweath Games 2022) में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय साइकिलिस्ट विश्वजीत सिंह (Vishavjeet Singh) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मेंस 15 किमी स्क्रैच रेस फाइनल (Men's 15km Scratch Race) में अपनी जगह बना ली है. दरअसल, विश्वजीत सिंह अपनी हीट में पांचवे नंबर पर रहे.
अब गोल्ड मेडल के लिए पेश करेंगे दावेदारी
विश्वजीत सिंह (Vishavjeet Singh) अपनी हीट में पांचवे नंबर पर रहने के बाद अब फाइनल (Final) में गोल्ड मेडल (Golf Medal) के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. दरअसल, भारतीय साइकिलिस्ट विश्वजीत सिंह आज ही के दिन अब गोल्ड मेडल के लिए फाइनल में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. वहीं, आज के दिन जेरेमी लालरिनुंगा ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. गौरतलब है कि कल मीराबाई चानू ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था.
भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हराया
वहीं, क्रिकेट में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 18 ओवर में महज 99 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में भारत ने 11.4 ओवर में 2 विकेट पर 102 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारत के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. शेफाली वर्मा ने 16 जबकि स्मृति मंधाना ने 42 गेंदों पर नाबाद 63 रनों का योगदान दिया. गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-
Jeremy Lalrinnung Wins Gold: जेरेमी ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई हस्तियों ने दी बधाई