नई दिल्ली: क्रिस गेल का जिस तेजी से बल्ला बोलता है तो वहीं वो कई बार इसी तेजी से हिंदी बोलने की कोशिश करते हैं. ऑफ फील्ड क्रिस गेल को उनके मजाकिया अंदाज के लिए जाना जाता है. पार्टी से लेकर ड्रेसिंग रूम के मूड तक क्रिस गेल अक्सर लोगों को हंसाते हैं. रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ जब उन्होंने भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ मिलकर हिंदी बोलने की कोशिश की.


गेल ने कुछ हद तक तो हिंदी सही बोली लेकिन अंत में वो कुछ और ही बोल बैठे. इसमें उनकी मदद युवराज सिंह कर रहे थे जो अपने प्रैंक के लिए काफी मशहूर हैं.





युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जहां वो गेल से हिंदी में कुछ शब्द बुलवा रहे हैं. वो उनके पीछे छुपकर गेल को ऐसा करने के लिए बोल रहे हैं. युवराज गेल से कहते हैं, 'कॉन्फिडेंस मेरा, कब्र बनेगी तेरी.' इसे गेल विलेन के अंदाज में बोलने की कोशिश करते हैं.


जैसे ही गेल ये शब्द बोलते है अंत में वो कुछ और ही बोल देते हैं जिसके बाद युवराज के साथ दूसरे लोग भी हंसने लगते हैं.


क्रिस गेल आईपीएल के 13वें सीजन के लिए पंजाब की तरफ से खेलने वाले थे लेकिन आईपीएल की तारीखों को अब आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में पहले जहां 29 मार्च को आईपीएल हो रहा था तो वहीं अब इसे 15 अप्रैल कर दिया गया है. बता दें कि कोरोना को देखते हुए आईपीएल की तारीख में इस तरह का बदलाव किया गया है.