नई दिल्ली: कोरोना वायरस कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस के खतरे के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया है. ये इस साल बिश्केक, किर्गिस्तान में होना वाला था. इस प्रतियोगिता में भारत के भी कई रेसलर भाग लेने वाले थे. कुछ दिनों के बाद अब इस प्रतियोगिता को कहीं और आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इसी महीने ये कार्यक्रम होने वाला था.


कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर


शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण 44 और लोगों की मौत हो गई. जिसकी वजह से दुनिया में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,788 हो गई है. वहीं दुनिया में इस वायरस के कारण लगभग 83000 लोग संक्रमित हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) आयोग ने बताया कि सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का असर हुबेई प्रांत में हुआ है. जिसकी राजधानी वुहान से पिछले साल दिसम्बर से यह वायरस फैलना शुरू हुआ था.


इसकी वजह से पिछले कुछ सप्ताह से बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि हुबेई में अब भी इसका प्रकोप जारी है लेकिन चीन के बाकी शहरों में धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है. राहत की बात ये है कि चीन के 26 प्रांतों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में मंगलवार को कुल 406 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे. इनमें से सबसे अधिक हुबेई प्रांत में 401, शेडोंग में एक, शंघाई और हेबेई में भी एक-एक और सिचुआन में दो मामले सामने आए थे. इसकी पुष्टि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से हुई है.


चीन के अन्य हिस्सों से कुल पांच संक्रमण के मामले ही देखने को मिले


हुबेई प्रांत में वायरस का सबसे अधिक प्रकोप है. हुबेई के अलावा मंगलवार को चीन के अन्य हिस्सों से कुल पांच संक्रमण के मामले ही देखने को मिले हैं. यह संख्या पिछले दिनों के मुकाबले कम है. इससे पहले सोमवार को यह संख्या नौ थी. कोरोना वायरस के अफ्रीका तक पैर पसारने और वित्तीय बाजारों में गिरावट के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस वायरस को वैश्विक जोखिम का आकलन करते हुए उच्चतम श्रेणी में रखा है.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली हिंसा: व्हाट्सएप पर रखने की तैयारी में केजरीवाल सरकार, शिकायत के लिए जारी करेगी नंबर


दिल्ली में हिंसा पर सियासत गर्म, शांति संदेश के नाम कपिल मिश्रा का जंतर मंतर पर जमावड़ा