कोरोना की वजह से लिएंडर पेस और महेश भूपति एक बार फिर आए साथ, किया 'फ्राइंग पैन' चैलेंज
कोरोना के चलते सभी खिलाड़ी एक दूसरे को चैलैंज दे रहे हैं. इस बीच भारतीय टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी जोड़ी एक बार साथ आ गई है. लिएंडर पेस और महेश भूपित ने एक साथ मिलकर फ्राइंग पैन चैलेंज किया.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण दुनिया के सभी खिलाड़ी एक दूसरे के साथ जुड़ रहे हैं और सोशल मीडिया पर एक दूसरे को चैलेंज भी दे रहे हैं. भारतीय टेनिस इतिहास में अगर दो खिलाड़ियों को कभी अलग होते देखा गया था वो महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी थी. दोनों खिलाड़ी तब अलग हुए जब दोनों शानदार फॉर्म में थे और एक साथ खेल रहे थे. इसके बाद दोनों ने डेविस कप और ओलंपिक्स एक साथ खेला लेकिन इस जोड़ी में आखिर वो पुराना स्पार्क देखने को नहीं मिला.
लेकिन अब कोरोना ने दोनों को एक साथ वापस ला दिया है. महेश भूपति ने लिएंडर पेस को ट्विटर को एक बार फिर फॉलो करना शुरू कर दिया है. ये तब हुआ जब लिएंडर ने फ्राइंग पैन चैलेंज दिया. भूपति ने इस चैलेंज का स्वागत किया और इसे पूरा किया. उन्होंने फ्राइंग पैन की मदद से टेनिस की गेंद को लगातार दीवार पर मारा जब तक वो नीचे नहीं गिरा. भूपति ने एक छोटे फ्राइंग पैन से इस चैलेंज को पूरा किया.
For all those who wanted to see us playing together... ???????????? @Maheshbhupathi pic.twitter.com/i1gmdfbDAZ
— Leander Paes (@Leander) April 12, 2020
@Leander here you go, I tried your no look, talking to the camera version but I don’t have that kind of skill so I went down in size to a mini frying pan to make it challenging ???????? ???? pic.twitter.com/xJRUzXSxXs
— Mahesh Bhupathi (@Maheshbhupathi) April 9, 2020
कोरोना वायरस अब तक पूरी दुनिया में न जानें कितने लोगों की जान ले चुका है और इस वायरस का प्रकोप अभी भी खत्म नहीं हुआ है. लेकिन इस वायरस ने भारतीय टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी और बेहतरीन जोड़ी को एक बार फिर साथ लाकर खड़ा कर दिया. लिएंडर ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे.