नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण दुनिया के सभी खिलाड़ी एक दूसरे के साथ जुड़ रहे हैं और सोशल मीडिया पर एक दूसरे को चैलेंज भी दे रहे हैं. भारतीय टेनिस इतिहास में अगर दो खिलाड़ियों को कभी अलग होते देखा गया था वो महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी थी. दोनों खिलाड़ी तब अलग हुए जब दोनों शानदार फॉर्म में थे और एक साथ खेल रहे थे. इसके बाद दोनों ने डेविस कप और ओलंपिक्स एक साथ खेला लेकिन इस जोड़ी में आखिर वो पुराना स्पार्क देखने को नहीं मिला.


लेकिन अब कोरोना ने दोनों को एक साथ वापस ला दिया है. महेश भूपति ने लिएंडर पेस को ट्विटर को एक बार फिर फॉलो करना शुरू कर दिया है. ये तब हुआ जब लिएंडर ने फ्राइंग पैन चैलेंज दिया. भूपति ने इस चैलेंज का स्वागत किया और इसे पूरा किया. उन्होंने फ्राइंग पैन की मदद से टेनिस की गेंद को लगातार दीवार पर मारा जब तक वो नीचे नहीं गिरा. भूपति ने एक छोटे फ्राइंग पैन से इस चैलेंज को पूरा किया.









कोरोना वायरस अब तक पूरी दुनिया में न जानें कितने लोगों की जान ले चुका है और इस वायरस का प्रकोप अभी भी खत्म नहीं हुआ है. लेकिन इस वायरस ने भारतीय टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी और बेहतरीन जोड़ी को एक बार फिर साथ लाकर खड़ा कर दिया. लिएंडर ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे.