कोरोना वायरस की चपेट में आया दिग्गज फुटबॉलर, बेटा भी हुआ पीड़ित
इटली में इस वक्त कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. इटली में कोरोना वायरस की वजह से 4900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
Coronavirus: कोरोना वायरस की चपेट में लगभग पूरा विश्व आ चुका है. आम इंसान हो चाहे सेलिब्रिटी सभी पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त इटली पर सबसे ज्यादा संकट के बादल हैं. इटली सेरी एक क्लब एसी मिलान और इटली के दिग्गज फुटबालर पोओलो मालदिनी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव निकला है. इतना ही नहीं उनके बेटे डेनियल भी इस बीमारी से पीड़ित हो चुके हैं. इटालियन क्लब एसी मिलान ने एक बयान में इसकी जानकारी दी.
क्लब ने कहा, ''एसी मिलान पुष्टि करता है कि क्लब के तकनीकी निदेशक मालदिनी एक व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जोकि कोरोनावायरस से संक्रमित था. अब उनके अंदर भी इसके लक्षण दिखाई देने लगे है.'' क्लब ने आगे कहा, ''शुक्रवार को उनका टेस्ट हुआ,जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए है. एसी मिलान की युथ टीम के लिए खेलने वाले उनके बेटे और फारवर्ड डेनियल भी पॉजिटिव पाए गए है. डेनियल मिलान की फस्र्ट टीम के साथ अभ्यास कर चुके है.''
मिलान ने साथ ही कहा कि दोनों ठीक हैं और वे पहले ही दो सप्ताह का एकांतवास पूरा कर चुके है और अब वे जबतक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते है तब तक वे खुद को एकांतवास में ही रखेंगे.
इटली में सबसे ज्यादा कहर
इटली में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा है. इटली में इस बीमारी की चपेट में 50 हजार से ज्यादा लोग आ चुके हैं. इटली में कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या भी 4900 पार कर गई है. पिछले तीन दिन से इटली में हर दिन 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है.
Coronavirus: भारतीय खिलाड़ी ने की ओलपिंक टालने की मांग, कहा- बचना नामुमकिन होगा