Coronavirus: भारत के नंबर 1 रेसलर्स का सराहनीय कदम, 6 महीने की सैलेरी दान दी
Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बजरंग पुनिया ने अच्छी पहल की है. महामारी से लड़ने के लिए बजरंग पुनिया ने अपनी 6 महीने की सैलेरी दान देने का फैसला किया.
![Coronavirus: भारत के नंबर 1 रेसलर्स का सराहनीय कदम, 6 महीने की सैलेरी दान दी Coronavirus Bajrang Punia india's number 1 wrestler to donate 6 months salary Coronavirus: भारत के नंबर 1 रेसलर्स का सराहनीय कदम, 6 महीने की सैलेरी दान दी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/24201701/bajrang-punia.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त पूरी दुनिया पर खतरा मंडरा रहा है. भारत में भी अब हर दिन कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने की वजह से हालात काफी गंभीर बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे मुश्किल वक्त में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आगे आए हैं. विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए छह महीने की अपनी सैलरी दान की है.
पुनिया ने ट्विटर पर लिखा, " कोविड-19 मरीजों के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर द्वारा स्थापित रिलीफ फंड के लिए मैंने अपने छह महीने की सैलरी दान की है.'' बजरंग पुनिया लगातार सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इस बीमारी से सावधान रहने की सलाह भी दे रहे हैं.
पुनिया रेलवे में स्पेशल डयूटी अधिकारी के रूप में काम करते हैं. उन्होंने लोगों से भी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अपना योगदान देने का फैसला किया है. पुनिया के इस प्रयास की केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने जमकर तारीफ की है.
ओलंपिक टालने की मांग भी की थी
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बजरंग पुनिया इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक को टालने की मांग भी उठा चुके हैं. पुनिया ने ओलंपिक संघ से अपील करते हुए कहा था कि अगर जान बची तो ओलंपिक बाद में भी खेल लेंगे.
रद्द हो सकता है IPL 2020, BCCI और आईपीएल फ्रेचाइजियों के बीच कॉन्फ्रेंस कॉल रूकी![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)