नई दिल्ली: भारत में नवंबर में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप को फीफा-कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप ने कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया है. ये विश्वकप 2 से 21 नवंबर तक देश के पांच स्थानों पर खेला जाना था.
फीफा-कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप का कहना है, '' फीफा अंडर -20 महिला विश्व कप पनामा / कोस्टा रिका 2020 को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. नई तारीखों के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी.’’
बता दें कि फीफा-कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप में फीफा प्रशासन और सचिव जनरलों के साथ सभी संघों के शीर्ष अधिकारी शामिल हैं. कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप का कहना है कि सबकी सहमती से ये फैसला लिया गया है.
फीफा-कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप ने बताया कि हालांकि टूर्नामेंट अपने आप में पांच महीने दूर है, लेकिन अभी तक कुछ क्वालीफाइंग मैच आयोजित किए जा चुके हैं. बाकी बचे मैचों को वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण आयोजित नहीं किया जाएगा. बता दें कि कोरोना वायरस से दस लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
रवि शास्त्री को युवराज सिंह ने किया ट्रोल, कहा- वर्ल्ड कप की जीत का मैं भी हिस्सा था
Coronavirus: भारतीय ओलंपिक संघ ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 71 लाख रुपये दान दिए