(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टेनिस स्टार महेश भूपति की भतीजी ने वीडियो में कहा- 'कोरोना वायरस गो', अब वायरल हो रहा है वीडियो
महेश भूपति ने अपनी भतीजी का वीडियो शेयर किया जिसमें वो गो कोरोना वायरस गो कह रही हैं. इस वीडियो में वो कह रही हैं कि दुकान न खुलने के कारण वो बास्केटबॉल नहीं खरीद पा रही हैं.
नई दिल्ली: पूर्व टेनिस स्टार महेश भूपति ने ट्विटर पर एक बेहद शानदार और क्यूट वीडियो शेयर किया. ये वीडियो किसी और का नहीं बल्कि उनकी खुद की ही भतीजी का वीडियो है. इस वीडियो में उनकी भतीजी ने बेहद की प्यारे अंदाज में कोरोना वायरस गो कहा. भूपति ने ट्विटर पर लिखा कि, ''मेरी 2 साल की भतीजी 21 दिनों के लॉकडाउन में परेशान हो गई है. ऐसे में वो हमें हंसा रही है.'' इसपर उनकी भतीजी से जब ये पूछा गया कि वो ऐसा क्यों कह रही हैं तो नन्हीं बच्ची ने जवाब दिया कि, सभी दुकानें बंद हैं और वो बॉस्केटबॉल नहीं खरीद पा रहीं.
भूपति ने आगे लिखा कि, जब उनकी भतीजी से ये पूछा गया कि उन्हें दुकान से क्या चाहिए तो उन्होंने कहा कि, एक बॉस्केटबॉल. इसके बाद जब उनकी भतीजी से ये कहा गया कि वो उसे जानें के लिए बोलेंगी तो उन्हें बॉस्केटबॉल मिलेगा. इसपर उनकी भतीजी की जुबान फिसल गई और उन्होंने गो कोरोना के बदले गो बॉस्केटबॉल कह दिया.
My 2 year old niece has had just about enough !! Yet has made us all smile all morning ???????? #Aleya #ABC #lockdown pic.twitter.com/otmHpwbiT6
— Mahesh Bhupathi (@Maheshbhupathi) April 5, 2020
इसके तुरंत बाद उनकी भतीजी ने अपनी गलती को सुधारा और फिर गो कोरोना वायरस कहा. इस वीडियो अब तक कुल 10,0000 लोग देख चुके हैं. हालांकि ये वीडियो कल ही अपलोड हुआ है. 24 तारीख से लॉकडाउन के एलान के बाद अब तक भारत में 3000 से ज्यादा केस और 100 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को पीएम मोदी ने 40 स्पोर्ट्सपर्सन्स से बात की और उनसे कहा कि वो कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाएं.
बता दें कि महेश भूपति ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने 1997 में मिक्स्ड डबल्स भी जीता था. वो 4 डबल्स ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं. जिसमें तीन लिएंडर पेस के साथ और आखिरी दो सानिया मिर्जा के साथ. वहीं वो 8 मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल्स भी जीत चुके हैं.