नई दिल्ली: कोरोना वायरस लॉकडाउन को देखते हुए हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या अपना समय शानदार तरीके से बिता रहे हैं. दोनों घर पर ही हैं ऐसे में एक दूसरे के साथ दोनों खूब मस्ती कर रहे हैं. दोनों भाई आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. फिलहाल टूर्नामेंट कैंसिल होने की कगार पर है और ऐसे में सभी क्रिकेटर्स के कॉन्ट्रैक्ट को रद्द किया जा सकता है. ट्विटर पर क्रुणाल पंड्या ने एक वीडियो डाला है जिसमें दोनों भाई इंडोर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं.
क्रुणाल पंड्या ने वीडियो डालकर लिखा कि, हम दोनों भाई घरेलू क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं. आप भी घर पर रहें और सुरक्षित रहें. दोनों भाई घर के अंदर ही क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में दोनों भाईयों ने अपने फैंस को मैसेज देकर कहा कि, सभी सुरक्षित रहें. बाहर न निकलें. आप घर पर ही मस्ती कर सकते हैं जैसे मैंने और मेरे भाई ने की. ऐसे में हम सभी लोगों से ये अपील करते हैं कि वो लॉकडाउन का पालन पूरी तरह से करें.
बता दें कि कोरोना और लॉकडाउन को देखते हुए आईपीएल की तारीख को 29 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है. लेकिन अब तक इस पर आगे का कुछ भी अपडेट नहीं आ सका है. ऐसे में ये टूर्नामेंट अब कैंसिल हो सकता है. भारत में फिलहाल 1000 से ज्यादा केस आ चुके हैं तो वहीं दुनिया में कुल 6 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में हैं.