(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली ताइवानी खिलाड़ी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव, डरे भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी
Coronavirus: हाल ही में खत्म हुई इस चैंपियनशिप में पीवी सिंधु, साइन नेहवाल जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
Coronavirus: ताइवानी बैडमिंटन टीम एक सपोर्ट स्टाफ कोरोनावायरस से पीड़ित पाई गई है. इस खबर के बाद भारतीय खिलाड़ियों में भी दहशत है. भारतीय खिलाड़ी हाल ही में समाप्त ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के बाद देश में वापसी पहुंचे हैं. ताइवान की मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक डेनमार्क की खिलाड़ी हैंस क्रिस्टीयन विटिन्गुस ने ताइवानी टीम की सदस्य के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि की है.
ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था. भारत की ओर से सायना नेहवाल, एचएस प्रणॉय, अश्विनी पोनप्पा, पारूपल्ली कश्यप और पीवी सिंधु वहां खेली थीं. इन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट को रद्द नहीं करने को लेकर आयोजकों की आलोचना भी की थी.
विश्व बैडमिंटन महासंघ ने शुक्रवार को अपने सभी आयोजनों को स्थगित करने की घोषणा की थी. लेकिन ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में एक टीम के सदस्य के कोरोना से पीड़ित पाए जाने के बाद खिलाड़ियों में कोरोना वायरस को लेकर डर पैदा हो गया है.
बीडब्ल्यूएफ ने टाला टूर्नामेंट
विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कोरोनावायरस के कारण थॉमस एंड उबेर कप को स्थगित कर दिया है. यह टूर्नामेंट 16 से 24 मई के बीच खेला जाना था, लेकिन अब 15 से 23 मई के बीच खेला जाएगा. बीडब्ल्यूएफ ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात का एलान किया.
बीडब्ल्यूएफ ने जारी किए गए बयान में कहा, "बीडब्ल्यूएफ ने टूर्नामेंट के मेजबान बैडमिंडन डेनमार्क के साथ बात कर यह फैसला लिया है कि कोरोनावायरस के कारण फैली भयानक स्थिति के चलते यह टूर्नामेंट अपनी तय तारीखों पर नहीं होगी."
Coronavirus: बैंडमिटन के ये दो बड़े टूर्नामेंट्स टाले गए, नई तारीखों का भी एलान हुआ