नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें वह गार्डनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. भारत के फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को ट्विटर पर बताया कि कैसे वह घर पर समय का उपयोग कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, " इस समय का उपयोग मेरे जीवन के उन इच्छाओं को दिखाता है जो वास्तव में मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं,''
बता दें कि जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस सीरज को कोरोना वायरस के कारण कैंसिल कर दिया गया. बुमराह भी अन्य भारतीय क्रिकेटरों की तरह घर पर समय बिता रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इन दिनों सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने फैन्स के साथ बातचीत करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन के आदेशों का पालन करने के लिए कर रहे हैं. गुरुवार को भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन और युजवेंद्र चहल के साथ बात करने के लिए इंस्टाग्राम पर आए.
बता दें कि बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए रोहित शर्मा के साथ खेलते हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा कोरोना वायरस ने आईपीएल के 13वें सीजन को भी प्रभावित किया है. कोरोना वायरस के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 29 मार्च तक आईपीएल को स्थगित कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की सराहनीय पहल, दान किए 8.3 करोड़ रुपये
Video : सचिन तेंदुलकर ने बताया इस तरह रखा जाना चाहिए कोरोना वायरस पीड़ितों का ख्याल