नई दिल्ली: दुनियाभर में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस कई देशों को अपनी सीमाएं सील करने और पूरी तरह लॉकडाउन करने के लिए मजबूर कर दिया है. पीएम मोदी ने भी देश के लोगों से 22 मार्च को अपने घर पर ही रहने की अपील की है. उन्होंने इस दिन जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. वहीं इस पर देश और दुनिया के कई सितारे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
दरअसल पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कोरोना वायरस को लेकर भारत के लोगों के लिए हिंदी में ट्वीट किया. पीटरसन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीटरसन ने ट्वीट में लिखा, "नमस्ते इंडिया, हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ हैं, हम सब अपनी-अपनी सरकार की बात मानें और घर में कुछ दिनों के लिए रहें. यह समय है होशियार रहने का. आप सभी को ढेर सारा प्यार." ट्वीट के लास्ट में उन्होंने अपने हिन्दी टीचर को भी टैग किया है.
इससे पहले, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे कई भारतीय क्रिकेटरों ने लोगों से एक साथ आने और इस वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने का आग्रह किया. उन्होंने देश भर के डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा कर्मचारियों के प्रयासों की भी प्रशंसा की, जो वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए बिना सोचे-समझे काम कर रहे हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को संबोधित किया था. अपने संबोधन में उन्होंने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है. उन्होंने ये भी कहा कि पैनिक होकर खरीददारी करने से बचें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आवश्यक चीजों की बाजार में कोई कमी नहीं है.
ये भी पढ़ें
COVID-19: दिल्ली के बाजार आज से तीन दिनों के लिए बंद, दवा, राशन और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी
कनिका कपूर के खिलाफ FIR से खुलासा, 14 मार्च को ही पता चल गया था कि सिंगर कोरोना संक्रमित है