इंग्लिश प्रीमियर लीग की लिवरपूल टीम के मैनेजर जर्गेन क्लोप कोरोना वायरस को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि COVID-19 के बारे में उन्हीं लोगों को बोलना चाहिए जिन्हें इसके बारे में पर्याप्त जानकारी हो. क्लोप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जर्गेन क्लोप ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इतनी गंभीर बात के लिए एक फुटबॉल मैनेजर की राय महत्वपूर्ण है. फेमस लोग क्या कहते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता. जिन लोगों को इस विषय के बारे में ज्ञान है उन्हें लोगों को बताना चाहिए कि इसे लेकर क्या करना है.
क्लोप ने कहा, ''मैं राजनीति और कोरोना वायरस को नहीं समझता. फिर मुझसे ये सवाल क्यों? मैं एक बेसबॉल कैप पहनता हूं. मुझे हर किसी की तरह चिंता है. मैं भी इसी ग्रह पर रहता हूं और मैं चाहता हूं कि यह सुरक्षित और स्वस्थ रहे, मैं हर किसी को शुभकामनाएं देता हूं. लेकिन कोरोना वायरस पर मेरी राय महत्वपूर्ण नहीं है.''
बता दें कि कोरोना वायरस (Covid-19) अब तक 80 से अधिक देशों में पैर पसार चुका है. इसकी वजह दुनियाभर में अबतक तीन हजार से ज्यादा लोगा जान गंवा चुके हैं और 90 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं.
क्या है कोरोना वायरस
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक तेजी से फैल रहे इस वायरस का संबंध सी-फूड से है. कोरोना वायरस से से लोग बीमार हो रहे हैं क्योंकि विषाणुओं का एक समूह है जो शरीर को सीधा इफेक्ट कर रहा है. यह वायरस ऊंट, बिल्ली तथा चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी फैल रहा है.
क्या हैं इसके लक्षण
कोरोनावायरस के लक्षण की बात की जाए तो सबसे पहले बुख़ार होता है. इसके बाद सूखी खांसी होती है और फिर एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है. हालांकि ऐसी स्थिति में यह कह पाना सही नहीं होगा कि आपको कोरोना वायरस है. ज़ुकाम और फ्लू में भी ऐसी स्थिति उत्तपन्न होती है इसलिए अगर ये लक्षण हैं तो आपको तुरंत जांच करवाना चाहिए.
कैसे करें बचाव
हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से बार-बार धोएं. खांसते वक्त टिशू का इस्तेमाल करें. टिशू न होने की हालात में खांसते वक्त बाजू का इस्तेमाल करें. बिना हाथ धोए आंख, नाक या मुंह को न छूएं. हालांकि, इन लक्षणों का मतलब ये नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है. कुछ और वायरस में भी इसी तरह के लक्षण पाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें-
Detail: यस बैंक पर आरबीआई के फैसले के बाद आपके मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब
दिल्ली में बेमौसम बारिश से बढ़ी ठिठुरन, नोएडा-गाजियाबाद में भी तेज हवा के साथ बूंदाबूंदी