क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का बड़ा एलान, नहीं काटी जाएगी खिलाड़ियों की 2020-21 सीजन की सैलरी
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एलान किया है कि कोरोनावायरस के कारण खिलाड़ियों के 2020-21 सीजन के वेतन में कटौती नहीं की जाएगी लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि भविष्य के वेतन के बारे में सोचना होगा.
नई दिल्ली: कोरोनो से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए पूरी दुनिया एक साथ आ चुकी है. ऐसे में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इसके लिए राहण कोष में लगातार रकम डोनेट कर रहे हैं. तो वहीं कई स्पोर्ट्स क्लब, टीम और खिलाड़ी अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा कोरोना के लिए डोनेट करने का एलान कर चुके हैं. इस सूची में फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी और उनका क्लब बार्सिलोना भी शामिल है. लेकिन इसी बीच क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का बयान आया है जहां बोर्ड ने खिलाड़ियों की सैलरी न कट करने का फैसला किया है.
बता दें कि कोरोना के चलते कई देशों को अभी से ही मंदी का डर सता रहा है. ऐसे में सभी देश तैयारी में जुटे हैं जहां इसका सामना करने के लिए अभी से प्लानिंग की जा रही है. इस बीच कई देश ऐसे हैं जो अपने कर्मचारियों की सैलरी नहीं काटना चाहते.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक्स फॉल ने साफ कर दिया है कि कोरोनावायरस के कारण खिलाड़ियों के 2020-21 सीजन के वेतन में कटौती नहीं की जाएगी लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि भविष्य के वेतन के बारे में सोचना होगा. फॉल ने कहा, "हमारे पास बजट के हिसाब का पैसा है. यह केंद्रीयकरण वाला तंत्र है और राष्ट्रीय टीम तथा फ्रेंचाइजियों के लिए खिलाड़ियों के लिए बजट है. इस समय इस सीजन के लिए हमारे पास पर्याप्त बजट है."
उन्होंने कहा, "लेकिन लंबे समय में, इस स्थिति से निकलने के बाद हमें हालात और आर्थिक स्थिति को देखना होगा. हमारी स्थिति में मैं किसी भी खिलाड़ी को इस सीजन बिना वेतन के नहीं देखता, लेकिन इसके आगे हो सकता है कि खिलाड़ियों को कम वेतन मिले."