कोरोना वायरस: क्रिकेट वेस्टइंडीज ने खिलाड़ी, कोच और स्टाफ के लिए अस्थायी वेतन और फंड कटौती की घोषणा की
सीडब्ल्यूआई बोर्ड के निदेशक टेलीकॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुई बैठक में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने की अनुमति दे दी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और सीडब्ल्यूआई मेडिकल टीम के साथ लंबी चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है.
क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी के कारण होने वाली "दुर्बल आर्थिक चुनौतियों" से निपटने के लिए बोर्ड कर्मचारियों और खिलाड़ियों के लिए अस्थायी रूप से 50 प्रतिशत सैलरी की कटौती करने की घोषणा की. अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर क्रिकेट अभी भी वायरस के कारण निलंबित है. कई क्रिकेट बोर्ड वित्तीय संकट में हैं, क्योंकि इस वायरस के कारण खेल की सामान्य स्थिति में अभी भी कोई स्पष्ट रास्ता नहीं दिखाई नहीं दे रहा है.
सीडब्ल्यूआई ने कहा कि इसने कर्मचारी, खिलाड़ी, अंपायर और कोच के लिए 50 प्रतिशत वेतन कटौती को 1 जुलाई से प्रभावी तौर पर लागू किया जाएगा, ऐसे में उम्मीद है कि अस्थायी उपाय तीन से छह महीने से अधिक नहीं होंगे.
सीडब्ल्यूआई ने एक बयान में कहा, "यह निर्णय उन आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक है जो कोरोना महामारी के प्रभाव के परिणामस्वरूप हुई हैं. वर्तमान में दुनिया में कहीं भी कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है, और जब क्रिकेट की नियमित गतिविधि फिर से शुरू होगी, तो बहुत अनिश्चितता के साथ होगी. दुनिया भर में कई अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल संगठनों की तरह हमारा बोर्ड भी आय के रूप में एक महत्वपूर्ण नुकसान का सामना कर रहा है जिसको लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं हो पा रही है.
बता दें कि क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) को इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके लिए मजूरी मिल गई है. इंग्लैंड में कैरेबियाई टीम 'बायो सिक्योर एनवॉयरमेंट' में रहेगी. जेसन होल्डर की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज की टीम को इंग्लैंड दौरे पर यह यह सीरीज पहले जून में खेलनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. अब इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जुलाई में खेली जानी है.
बयान के अनुसार, सीडब्ल्यूआई बोर्ड के निदेशक टेलीकॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुई बैठक में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने की अनुमति दे दी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और सीडब्ल्यूआई मेडिकल टीम के साथ लंबी चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है.
बयान में आगे कहा गया कि सीडब्ल्यूआई को खिलाड़ियों और स्टाफ को वहां रखने का पूरा प्लान सौंपा गया और इसके रिव्यू के बाद यह फैसला लिया गया है. खिलाड़ियों और स्टाफ को बायो सिक्योर एनवॉयरमेंट में रखा जाएगा और साथ ही मैच खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे.