कोरोना: IPL आयोजन को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला, लेकिन 2022 तक टल जाएगा टी20 वर्ल्ड कप
आईपीएल को लेकर ये कहा जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के लिए नया विंडो तैयार किया जा सकता है लेकिन इस बीच टी20 वर्ल्ड कप को शिफ्ट कर 2022 में करवाया जा सकता है. आईसीसी बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग होगी जिसमें ये फैसला लिया जाएगा.
28 मई को बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग होने वाली है जिसको लेकर ये कहा जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक निलंबित किया जा सकता है. वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी के एक सदस्य ने इस बात की जानकारी दी. बोर्ड के सदस्य का मानना है कि कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर टी20 विश्व कप पर अनिश्चितता का बादल मंडरा रहा है और इसे शिफ्ट करने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पक्षधर हो सकते हैं.
18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में ICC का प्रमुख कार्यक्रम होना है. ICC बोर्ड की बैठक क्रिकेट समिति की बैठक से पहले की जाएगी जिसमें गेंद पर पसीना और लार लगाने सहित कई परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी. उम्मीद है कि क्रिस टेटली की अध्यक्षता वाली आईसीसी की इवेंट कमेटी कई विकल्प पेश करेगी.
एक सदस्य ने कहा कि, हम आईसीसी इवेंट्स कमेटी से तीन विकल्पों की उम्मीद कर रहे हैं. पहला विकल्प 14-दिवसीय क्वारंटीन के साथ विश्व टी20 है जिसमें भीड़ की अनुमति है. इस विकल्प के लिए बैक-अप एक खाली स्टेडियम हो सकता है. तीसरा विकल्प टूर्नामेंट को 2022 तक शिफ्ट किया जा सकता है.
बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष शशांक मनोहर के लिए दो महीने के विस्तार पर भी चर्चा होगी लेकिन मुख्य रूप से ध्यान टी20 विश्व कप के भाग्य का फैसला करने पर होगा. श्रृंखला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वित्तीय स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है. यदि विश्व टी 20 को 2022 में शिफ्ट किया जाता है तो सीए बहुत दुखी नहीं होगा. दिन के अंत में, आईसीसी सदस्यों से बना है. यदि सदस्य तय करते हैं कि द्विपक्षीय श्रृंखला अधिक महत्वपूर्ण है, तो आप इस पर छूट नहीं दे सकते.
टालमटोल का मतलब यह भी होगा कि कैश-रिच इंडियन प्रीमियर लीग, जो कि अपने आप में एक समानांतर उद्योग है, उसको बहुत जरूरी खिड़की मिल जाएगी.भारतीय टीम आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर सकती है. बोर्ड के सदस्य ने कुछ समस्याओं का भी हवाला दिया जिससे टी 20 विश्व कप को स्थगित किया जा सकता है.