Olympic 2020: कोरोना वायरस की वजह से इस साल टोक्यो में होने वाले ओलपिंक खेलों पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. टोक्यो ओलपिंक के आयोजक अब खेलों की शुरुआत की तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस बात का दावा किया है. घोषित कार्यक्रम के मुताबिक टोक्यो ओलपिंक का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होना है.


कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में खेल आयोजन प्रभावित हुए हैं. लगभग सभी बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है. लेकिन अब तक टोक्यो ओलपिंक के आयोजकों का कहना है कि कार्यक्रम तय समय पर ही शुरू होंगे. हालांकि आयोजकों पर खेलों में हिस्सा लेने वाले देश तारीखों को आगे बढ़ाने के लिए दबाव डाल रहे हैं.


दुनियाभर से दबाव का सामना करने के बाद ओलपिंक के आयोजकों ने खेलों की तारीखों का आगे बढ़ाने के विकल्पों पर विचार शुरू कर दिया है. हालांकि रॉयटर्स ने यह दावा सूत्रों के हवाले से किया है. अभी तक ओलपिंक के आयोजकों की तरफ से खेलों को टाले जाने संबंधी कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है.


आयोजकों पर बन रहा है दबाव


इससे पहले मार्च में टोक्यो ओलपिंक को बंद दरवाजे यानी मैदान पर बिना दर्शकों के ही आयोजित करवाने पर बहस हो चुकी है. रॉयटर्स के मुताबिक अब ओलपिंक के आयोजकों की मीटिंग में खेलों को एक से दो साल तक टाले जाने पर भी विचार हुआ है. ऐसा भी माना जा रहा है कि खेलों को सिर्फ 1 महीने से लेकर 50 दिन देरी से शुरू करवाया जा सकता है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात की 80 फीसदी संभावना बन चुकी है कि ओलपिंक खेलों का आयोजन टल सकता है. इससे पहले अमेरिका के ट्रैक एवं फील्ड महासंघ समेत दुनिया के प्रभावशाली महासंघ आयोजकों पर खेलों को टालने का लगातार दबाव बनाए हुए थे. ब्रिटेन के एथलेटिक्स महासंघ के नये प्रमुख ने भी कोविड-19 के बारे अनिश्चितता के माहौल में ओलंपिक के आयोजन को लेकर सवाल उठाये हैं.


Coronavirus: भारतीय खिलाड़ी ने की ओलपिंक टालने की मांग, कहा- बचना नामुमकिन होगा