कोरोना का प्रकोप खत्म होने के बाद बंद दरवाजों के बीच हो क्रिकेट: जस्टिन लैंगर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि बंद दरवाजों और खाली स्टेडियम में क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जा सकता है. ऐसा करना फैन्स के लिए काफी अच्छा रहेगा जो कोरोनावायरस के कारण इन दिनों क्रिकेट मैच देखने के वंचित हो गए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया के स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स को रद्द कर दिया गया है. कोरोना जब तेजी से फैलना शुरू हुआ था तभी दुनिया के सभी स्पोर्ट्स क्लब और बोर्ड्स ये फैसला ले चुके थे कि अब स्टेडियम में किसी भी मैच का आयोजन नहीं किया जाएगा. ओलंपिक, आईपीएल और दूसरे बड़े खेल टूर्नामेंट्स को या तो रद्द कर दिया गया या तो उनकी तारीख बढ़ा दी गई. लेकिन अब खेलों को इसका नुकसान हो रहा है जिसे देखते हुए पूर्व खिलाड़ी, कोच और दूसरे लोग अब इस बात का समर्थन कर रहे हैं कि जैसे ही कोरोना का प्रकोप कम हो जाए तो खाली स्टेडियम में मैचों का आयोजन करवाया जाए.
आज ही इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट केविन पीटरसन ने कहा कि आईपीएल को कम मैदान और खाली स्टेडियम के बीच करवाया जा सकता है तो वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने भी कहा है कि बंद दरवाजों के बीच खाली स्टेडियम में क्रिकेट होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि ऐसा करना फैन्स के लिए काफी अच्छा रहेगा जो कोरोनावायरस के कारण इन दिनों क्रिकेट मैच देखने के वंचित हो गए हैं. लैंगर ने बीबीसी रेडियो से कहा, जब आप क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं, जब आज छोटी उम्र में होते हैं तो उस समय आपके सामने कोई भीड़ नहीं होती है.
उन्होंने कहा, "आपने तब क्रिकेट खेला क्योंकि आप इस खेल को पसंद करते हैं. आपको अपने साथियों के साथ खेलना पसंद आता है और आपको खेलना अच्छा लगता है.
कोच ने कहा, इस खेल के प्यार के कारण और लोगों को टीवी सेट तथा रेडियो के जरिए लोगों का मनोरंजन करने में अब भी सक्षम हैं. ऐसे में ही खाली स्टेडियम में मैच कराए जाने का महत्व है. उन्होंने कहा, "हां यह थोड़ा अलग जरूर होगा, लेकिन हमें इस बात को किसी भी हाल में कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए कि हम सभी कितने भाग्शाली हैं." लैंगर से पहले, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी बंद दरवाजों के बीच क्रिकेट या फिर आईपीएल के आयोजन की वकालत की है.