नई दिल्ली: चंडीगढ़ का सेक्टर- 16 मैदान क्रिकेटर कपिल देव, हरभजन सिंह और युवराज सिंह का घरेलू मैदान है. कोरोना वायरस के प्रकोप और इसके रोकथाम के लिए अब इस मैदान को कुछ दिनों के लिए जेल में तब्दील कर दिया गया है. यहां उन लोगों को रखा जाएगा जो कोरोना वायरस के रोकथाम के दौरान उसका उल्लंघन करेंगे. ऐसे में इस मैदान की क्षमता 20 हजार से ज्यादा है.
एक अधिकारी ने कहा, "हमने सेक्ट-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम और मनीमाजरा में खेल परिसर को अस्थायी जेल में तब्दील कर दिया है और कर्फ्यू के आदेशों का उल्लंघन करने वालों को यहां रखा जाएगा." 20 हजार से अधिक लोगों की क्षमता वाला यह क्रिकेट स्टेडियम 15.32 एकड़ में फैला है. पुलिस ने कहा कि कर्फ्यू के मानदंड़ों का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
बता दें कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया है. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने टोक्यो ओलंपिक टालने का एलान किया. आबे ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थामस बाक के साथ बातचीत में टोक्यो ओलंपिक खेलों को एक साल के लिये स्थगित करने की पेशकश करेंगे. अमेरिका, कनाडा के ओलंपिक खेलों के लिए खिलाड़ी ना भेजने के फैसले के बाद ही इन्हें एक साल के लिए टालने का दबाव बन रहा था.
पंजाब में कोविड-19 संक्रमण के सात मामले सामने आए हैं. ऐसे में पंजाब के गवर्नर व प्रशासक चंडीगढ़ वी. पी. सिंह बदनौर ने सोमवार आधी रात से शहर में एहतियात के तौर पर अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया था. पुलिस महानिदेशक को उन्होंने बिना ढिलाई के कर्फ्यू लागू करने का निर्देश दिया है.
Coronavirus: कपिल, हरभजन और युवराज का घेरलू मैदान बना अस्थायी जेल, नियम तोड़ने पर हिरासत में रहेंगे लोग
एबीपी न्यूज़
Updated at:
25 Mar 2020 06:44 AM (IST)
पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव, युवराज सिंह और हरभजन सिंह का ये घरेलू मैदान है. तीनों क्रिकेटर यहां क्रिकेट खेलते थे. अब इस मैदान को अस्थायी जेल बना दिया गया है. यानी की कोरोना के नियम तोड़ने वाले को यहीं लाया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -