Coronavirus: रोजर फेडरर की भी सराहनीय पहल, दस लाख डॉलर दान दिए
Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में रोजर फेडरर ने आगे आकर मदद की पहल की है. दूसरे खिलाड़ी भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में मुश्किल हालात बने हुए हैं. मेडिकल इमरजेंसी के हालात में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. फेडरर ने अपने देश स्विट्जरलैंड के लोगों की मदद के लिये बुधवार को दस लाख डॉलर से अधिक की धनराशि दान की.
बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन और उनकी पत्नी ने इस संकट से निपटने के लिये दस लाख स्विस फ्रैंक (लगभग दस लाख 20 हजार डॉलर) की धनराशि दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूटीओ) के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से स्विट्जरलैंड नौवें नंबर पर है. स्विस स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उनके देश में 8800 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं जबकि सोमवार तक 86 लोगों की मौत हो चुकी थी.
विश्व में नंबर चार 38 वर्षीय फेडरर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''यह सभी के लिये चुनौतीपूर्ण समय है और किसी को भी पीछे नहीं रहना चाहिए. मिर्का और मैंने ने निजी तौर पर स्विट्जरलैंड के सबसे कमजोर परिवारों के लिये दस लाख स्विस फ्रैंक दान करने का फैसला किया है.''
दूसरे खिलाड़ी भी आगे आए
दुनिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी भी कोरोना वायरस के खिलाफ मदद में आगे आए हैं. मेसी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 10 लाख यूरो दान दिए हैं. रोनाल्डो ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक हॉस्पिटल को तीन आईसीयू देने का फैसला किया है.
Coronavirus के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए आगे आए सौरव गांगुली, 50 लाख रुपये दान दिए