Coronavirus: हॉस्पिटल्स में नहीं बदले गए हैं रोनाल्डो के होटल, खबरों का खंडन हुआ
Coronavirus: ऐसा दावा किया जा रहा था कि रोनाल्डो कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए अपने होटल को हॉस्पिटल्स में बदल रहे हैं.
![Coronavirus: हॉस्पिटल्स में नहीं बदले गए हैं रोनाल्डो के होटल, खबरों का खंडन हुआ Coronavirus : Ronaldo not converting his hotels into hospitals denied news Coronavirus: हॉस्पिटल्स में नहीं बदले गए हैं रोनाल्डो के होटल, खबरों का खंडन हुआ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/19020651/ronaldo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह इस समय पूरी दुनिया में बेहद गंभीर हालात बने हुए हैं. मुश्किल वक्त में दुनियाभर के खिलाड़ी लोगों के लिए आगे आ रहे हैं. हालांकि पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें उनके होटल को हॉस्पिटल में बदलने का दावा किया गया था.
स्पेनिश अखबार मार्का ने कहा था कि रोनाल्डो ने अपने दो होटलों में से एक होटल को अस्पताल में बदलने का फैसला किया है, जिसमें कि कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की मदद की जा सके. हालांकि लिस्बन में स्थित होटल के स्टाफ ने कहा है कि होटलों को अस्पताल में बदलने की किसी भी योजना से वे अवगत नहीं है.
होटल के कहा, "यह एक होटल है और यह अस्पताल बनने नहीं जा रहा है. यह प्रतिदिन एक जैसा ही है और यह होटल ही बना रहेगा. हमें प्रेस की ओर से फोन भी आया था. मैं उनके अच्छे दिन की कामना करता हूं."
रोनाल्डो के जुवेंतस टीम साथी खिलाड़ी डिफेंडर डेनिएल रुगानी भी कोरोनावायरस की चपेट में हैं. डिफेंडर डेनिएल रुगानी की रोपोर्ट पॉजिटिव आई है और रोनाल्डो ने उन्हें भी अपना हरसंभव मदद देने का भरोया दिया है.
भारतीय क्रिकेटर्स भी आए आगे
भारत में भी अब हर दिन कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में भारतीय क्रिकेटर्स फैंस के बीच जागरुकता लाने के लिए आगे आए हैं. विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा समेत तमाम बड़े क्रिकेटर्स ने फैंस के लिए वीडियो संदेश जारी कर उन्हें कोरोना वायरस से सतर्क रहने की सलाह दी है.
Coronavirus: रहाणे की अपील- सावधान रहेंगे तो मुश्किल वक्त से जरूर बाहर निकल जाएंगे![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)