नई दिल्ली: कोरोना का प्रकोप पूरी दुनिया के साथ भारत में तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में देश में अभी तक कुल 150 के करीब मामले सामने आ चुके हैं जहां तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. एक तरफ जहां सरकार ने लोगों के लिए जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं तो वहीं अब बॉलीवुड के साथ खिलाड़ी और दूसरे एथलीट्स भी लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी एक वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है जहां वो लोगों से कोरोना से कैसे बचें, इसकी अपील और उपाय बता रहे हैं.





सचिन ने ट्विटर पर ये वीडियो डालते हुए लिखा कि, ''एक नागरिक के तौर पर हमारी कुछ जिम्मेदारियां हैं. हम कुछ आसान से कदमों का पालन कर कोरोना वायरस (COVID-19) को दूर रख सकते हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि बुनियादी बातों का ख्याल रखें ताकि हम सभी सुरक्षित रहें.''#IndiaFightsCorona





सचिन तेंदुलकर ने लोगों से अपील की और कहा कि आप भीड़भाड़ जगहों में न जाएं तो वहीं घर से भी बाहर न निकलें. ऐसे में सचिन ने बिमार लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि आप जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं. सचिन ने अपनी वीडियो के नीचे हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट की भी जानकारी दी.


बता दें कि कोरोना के चलते रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूरी मैसेज दे चुके हैं. वहीं अब इसमें सचिन भी शामिल हो चुके हैं. इससे पहले भी सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में उन्होंने बाथरूम में खड़े होकर बनाया है. सचिन के इस वीडियो में वो साधारण से उपाय बताए गए हैं जिससे आप इस खतरनाक वायरस को अपने पास आने से रोक सकते हैं.