Coronavirus: कोरोना वायरस की पूरी दुनिया में फैलने के बाद किसी भी इंसान के इसकी चपेट में आने का खतरा बना हुआ है. अभी तक इस वायरस का कोई ईलाज नहीं मिल पाया है. इसलिए आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटीज तक सावधानी के जरिए ही अपने आप को इस वायरस से बचाए रखने की कोशिस में लगे हुए हैं. मशहूर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सानिया मिर्जा अपने बेटे के हाथ सेनेटाइज करवा रही हैं.


इस वीडियो के जरिए सानिया मिर्जा ने कोरोना वायरस से बचने का तरीका बताने की कोशिश की है. सानिया ने लिखा, ''सावधानी इस वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है. आप सभी अपना खयाल रखें और खुद को बचाए रखें.''



सभी टूर्नामेंट्स हो चुके हैं रद्द


करियर फ्रंट पर बात करें तो सानिया मिर्जा इस वक्त ब्रेक पर हैं. इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन और महिला टेनिस एसोसिएशन ने कोरोना वायरस की वजह से अपने सभी टूर्नामेंट 6 हफ्ते के लिए टाल दिए हैं.


टूर्नामेंट्स पर ब्रेक लगने की वजह से टेनिस खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ वक्त गुजारने का मौका मिला है. टेनिस प्लेयर्स साल के 12 महीनों से कम से कम 9 महीने टेनिस के कोर्ट पर खेलते हुए नज़र आते हैं.


सानिया मिर्जा ने भी 2020 की शुरुआत में वापसी की है. सानिया मिर्जा अक्टूबर 2018 में अपने बच्चे को जन्म दिया था. इसके बाद से ही सानिया मिर्जा टेनिस से दूरी बनाए हुए थीं.


IPL पर सवालिया निशान लगने से धोनी की वापसी की आखिरी उम्मीद हो रही है खत्म

IPL 2020: आईपीएल टलने के बाद धोनी की टीम ने फैंस से की है इस बात की अपील