नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार ने मार्च 29 से होने वाले आईपीएल और उन मैचों में कोरोना वायरस के डर को देखते हुए मैचों को बिना दर्शकों के आयोजित करवा सकती है. कोरोना वायरस लोगों में न फैले इसलिए ऐसा फैसला लिया जा सकता है. इस प्रस्ताव को आज ही कैबिनेट मीटिंग में रखा गया. महाराष्ट्र सरकार जल्द ही इस मामले पर फैसला ले सकती है.
मंगलवार को सरकार ने कोरोना के 5 पॉजिटिव केसों की पुष्टि की. बता दें कि अभी तक इस खतरनाक वायरस के कारण पूरी दुनिया में कुल 3000 लोगों की मौत हुई है.
एक सीनियर नेता ने कहा कि, हम कोरोना वायरस को देखते हुए सभी प्रकार की सुरक्षा लेना चाहते हैं. ऐसे में हमने ये फैसला लिया है कि हम आईपीएल में दर्शकों को मैच देखने के लिए आमंत्रित नहीं करेंगे क्योंकि उसमें इस वायरस के फैलने का डर सबसे ज्यादा है. वहीं मीटिंग में इस बात की भी पुष्टि हुई कि आईपीएल मैच का आयोजन तभी किया जाएगा जब दर्शकों के लिए टिकट की बिक्री को रोक दिया जाएगा.
महाराष्ट्र में आईपीएल की एक प्रमुख फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस को 7 मैचों की मेजबानी मुंबई शहर में ही करनी है. इसके अलावा टूर्नमेंट का फाइनल (महाराष्ट्र में 8वां आईपीएल मैच) भी मुंबई में आयोजित होना है.
IPL CORONAVIRUS: बिना दर्शकों के खेले जाएंगे IPL मैच? महाराष्ट्र सरकार आज लेगी फैसला
एबीपी न्यूज़
Updated at:
11 Mar 2020 05:53 PM (IST)
कोरोना वायरस के डर से महराष्ट्र सरकार आज इस मामले पर फैसला ले सकती है कि मैचों के दौरान दर्शकों को बुलाया जाएगा कि नहीं.
(फोटो-IPL)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -