कोरोना को कोहराम पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. जहां इसकी वजह से अब तक 7 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. वहीं दूसरी ओर यह बाजार से लेकर फिल्म और खेलों की दुनिया पर भी असर दिखा रहा है. कोरोना के कारण जहां बड़े-बड़े टेक समिट, ऑटो शो कैंसिल कर दिए गए या तो उनकी तारीखें आगे बढ़ा दी गईं. वहीं खेलों पर भी इसका असर दिख रहा है. WWE का सबसे बड़ा इवेंट WrestleMania अब बिना दर्शकों के आयोजित किया जाएगा.


आपको बता दें कि वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) का सबसे बड़ा इवेंट WrestleMania है. यह पे-पर-व्यू के तहत आयोजित किया जाता है. कोरोना के कहर के चलते इस इवेंट को बिना दर्शकों के ही आयोजित किया जाएगा. दुनिया के बड़े-बड़े रेसलर आमने-सामने होंगे लेकिन चीयर करने के लिए उनके प्रशंसक मौजूद नहीं होंगे. इसके अलावा WWE की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि WrestleMania अपने पहले से निर्धारित स्थान टेंपा बे में नहीं आयोजित होगा. अब यह WWE परफॉर्मेंस सेंटर, फ्लोरिडा में कराया जाएगा.


आपको बता दें कि WrestleMania 5 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है. दर्शकों की एंट्री पर बैन के बाद अब इस इवेंट को लाइव दिखाने की व्यवस्था की गई है. यह इवेंट शाम 7 बजे से लाइव देखा जा सकेगा. WrestleMania आपको WWE नेटवर्क पर पे-पर-व्यू के तहत देखने को मिलेगा. आपको बता दें WrestleMania के दौरान सिर्फ वही लोग वेन्यू पर मौजूद रहेंगे जो इससे सीधे तौर पर जुड़े हैं. इसमें अधिकतर प्रोड्यूसर शामिल हैं जो इसको प्रोड्यूस कराने में मदद करेंगे.


प्रशंसकों पर पड़ेगा असर 


आपको बता दें कि WrestleMania एक बड़ा इवेंट है. WWE के फैंस इस इवेंट को देखने के लिए दुनिया भर से अमेरिका की यात्रा करते हैं. लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा पर्यटकों की एंट्री पर बैन के बाद अब अमेरिका के फैंस भी थोड़े निराश हैं. गौरतलब है कि इससे पहले WWE के वीकली इवेंट 'स्मैक डाउन लाइव' और 'मंडे नाइट रॉ' भी बिना दर्शकों के ही रिकॉर्ड किए गए थे.


यहां पढ़ें


चेन्नई से निकलते ही रांची पहुंचे धोनी, बाइक राइड के साथ खेला बैडमिंटन


रोहित शर्मा को लेकर दिग्गज खिलाड़ी का दावा, कहा- इसलिए लगा सकते हैं T-20 में दोहरा शतक