इंग्लैंड में 1 अगस्त से शुरू हो जाएगा काउंटी क्रिकेट: ईसीबी ने किया एलान
काउंटी क्रिकेट भी शुरू करने के फैसले से इंग्लैंड के लगभग हर बड़े मैदान और शहर में क्रिकेट की शुरुआत होगी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर टॉम हैरिसन ने कहा है कि ये एक बहुत ही अहम फैसला है.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 1 अगस्त से काउंटी क्रिकेट शुरू करने की अनुमति दे दी है. फर्स्ट क्लास काउंटी क्रिकेट में जो 18 टीमें हिस्सा लेती है जुलाई में उन्हीं टीमों के बीच एक बैठक बुलाया गया है. इस बैठक में ये तय किया जाएगा कि काउंटी क्रिकेट इस सीजन में किस तरह की फॉरमेट में खेला जाएगा. इसके आगे टूर्नामेंट की सूची घोषणा की जाएगी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर टॉम हैरिसन ने कहा है कि ये एक बहुत ही अहम फैसला है और काउंटी क्रिकेट के साथ जुड़े हुए सभी ने इसका स्वागत किया है.
इससे पहले इंग्लैंड में अंतररास्ट्रीय क्रिकेट को भी शुरू करने का निर्णय लिया गया था और 8 जुलाई से वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच से फिरसे शुरू हो जाएगी कंपीटिटिव क्रिकेट. वेस्ट इंडीज के बाद पाकिस्तान की टीम भी टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज में एन्ह्लैंड के खिलाफ खेलने वाली है.
अब काउंटी क्रिकेट भी शुरू करने के फैसले से इंग्लैंड के लगभग हर बड़े मैदान और शहर में क्रिकेट की शुरुआत होगी. अगस्त में टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उम्मीद ये है कि जुलाई से ही अभ्यास शुरू कर देने वाली है काउंटी की फर्स्ट डिवीज़न में हिस्सा लेने वाली 18 टीमें.