कराची: लाहौर की एक अदालत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. लाहौर की हमिजा मुख्तार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि इस क्रिकेटर ने उनका यौन शोषण किया, जबर्दस्ती गर्भपात कराया और उनसे शादी का झूठा वादा किया. याचिकाकर्ता ने सबूतों के तौर पर अपने चिकित्सा दस्तावेजों को संलग्न किया है.


अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नोमान मोहम्मद नईम ने दोनों पक्षों के वकीलों की जिरह के बाद नसीराबाद पुलिस थाने के थानाध्यक्ष को बाबर के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. बता दें कि बाबर आजम को दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक माना जाता है.


ये भी पढ़ें:


IND vs AUS: टिम पेन की दर्शकों से अपील- 'दुर्व्यवहार को मैदान के गेट पर ही छोड़कर आएं और खिलाड़ियों का सम्मान करें'
IPL 2021: नीलामी से पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर