Covid-19: इंग्लैंड के क्रिकेटर्स की होगी सैलरी कट, स्टोक्स और रूट की सैलरी में से जाएंगे 1.86 करोड़
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नए फैसले के अनुसार बोर्ड को कोरोना को चलते जो भी घाटा हुआ है उसका खिलाड़ियों की सैलरी कट कर भरपाई की जाएगी. ऐसे में जितने भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी हैं उनकी सैलरी में से कुछ पैसे काटे जाएंगे.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते हुए वित्तीय प्रभाव को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी ने खिलाड़ियों को पहले ही संकेत दे दिए हैं कि उनकी सैलरी कट की जाएगी. ऐसा कोरोना वायरस के चलते जो घाटा हुआ है उसे देखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है.
कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में 6 लाख से ज्यादा केस आ चुके हैं जहां अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस को चलते पूरी दुनिया थम चुकी है. बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के साथ सीरीज खेलना है लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि इस सीरीज को भी शायद रद्द कर दिया जाएगा क्योंकि हालात बेहतर नहीं हो रहे हैं.
ईसीबी ने कहा कि फिलहाल हम इसपर नजर रख रहे हैं और हमारी कोशिश है कि हम बचत कैसे करें. बोर्ड ने आगे कहा कि सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों के साथ ऐसा करने के लिए एक फॉर्मल तरीका है. लेकिन सभी को पता है कि हमें इस समय में एक दूसरे के साथ रहना है.
बता दें कि इंग्लैंड के जितने भी खिलाड़ी जो सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पर हैं उन्हें ईसीबी पूरी सैलरी देता है. ऐसे में पिछले सितंबर में बोर्ड ने 10 टेस्ट कॉन्ट्रैक्ट और 12 सफेद गेंद कॉन्ट्रैक्ट दिए थे. ऐसे में रूट, बेन स्टोक्स और बटलर तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी बने थे. यहां इन खिलाड़ियों की सैली में 1.86 करोड़ रुपये काटे जाएंगे.